Up news : ट्रेन में टीटीई की गुंडागर्दी, टिकट न होने पर 7 साल की बच्ची को ट्रेन से उतारा, रेल प्रशासन ने किया निलंबित

admin

Up news : ट्रेन में टीटीई की गुंडागर्दी, टिकट न होने पर 7 साल की बच्ची को ट्रेन से उतारा, रेल प्रशासन ने किया निलंबित



रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. सुपरफास्ट ट्रेन से बिना टिकट चलने के आरोप में सात साल की बच्ची को बरेली में ट्रेन से उतार दिया गया था. रेल मदद पर ट्वीट होने के बाद मंडल रेल प्रशासन सक्रिय हुआ. जांच के बाद सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आरोपित टीटीई धनंजय कुमार को निलंबित कर दिया है.जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से खगड़िया जाने के लिए सुनील कुमार वेटिंग का टिकट लेकर स्लीपर कोच में सवार हो गया था. साथ में उसकी सात साल की बहन भी थी, जिसके पास टिकट नहीं था उनका आरोप था कि बच्चे का टिकट न होने पर टीटी ने उसे ट्रेन से उतार दिया है.

ड्यूटी पर तैनात टीटीई धनंजय कुमार ने सात साल की बच्ची का जुर्माना समेत टिकट बनाने को कहा. युवक ने कहा कि उसके पास टिकट बनाने के लिए रुपये नहीं है. टीटीई ने जुर्माना नहीं देने पर सुनील व उसकी बहन को बरेली स्टेशन पर उतार दिया. ट्वीट कर रेल मदद पर सुनील के पिता ने शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा कि टीटीई ने बेटा व बेटी को टिकट होने के बाद भी बरेली में उतार दिया है. दोनों बच्चे खो गए हैं.

टीटी को किया गया पुनः बहालरेलवे अधिकारियों ने छानबीन की. जिसमें पता चला कि बरेली के किसी टीटीई ने अपने मोबाइल से युवक के पिता से वार्ता कराई थी.जनरल टिकट दिलाकर दोनों को पटना जाने वाली ट्रेन से रवाना कराया दिया था. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि टीटीई ने बच्ची को उतारते समय मानवता नहीं दिखाई. इसके लिए आरोपित टीटीई धनंजय कुमार को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन जब जांच की गई तो पता लगा कि वो लड़का नाबालिग नही था. बल्कि 21 साल का वयस्क था.उसके साथ बच्ची नाबालिक थी जिसपर टीटी ने दोनों को उतार दिया था. जांच करने के बाद टीटी को पुनः बहाल कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 20:43 IST



Source link