UP News Today Live Update: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, STF के रडार पर संदिग्ध

admin

UP News Today Live Update: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, STF के रडार पर संदिग्ध

लखनऊ. 5 दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथे दिन शुक्रवार को सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 की पालियों में लिखित परीक्षा होगी. सिपाहियों के 60244 पदों के लिए 48 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. सख़्ती के चलते तीन दिनों की परीक्षा में 30 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं.परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में अब तक 29 मुक़दमे दर्ज हुए हैं. अब तक तीन सिपाहियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आज 67 जिलों के 1175 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा हो रही है. पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है. पुलिस, STF, ATS, LIU की सॉल्वर गैंग के साथ हर संदिग्ध पर नज़र है. सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी जा रही है. हर परीक्षा केंद्र पर की गई स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती. सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों के रुकने-ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. पुलिस अभ्यर्थियों को रोडवेज़ बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.
अधिक पढ़ें …

Source link