प्रयागराज. वकीलों की हड़ताल खत्म होने के बाद सोमवार से इलाहाबाद हाईकोर्ट खुलेगा. आज से एक बार फिर रेगुलर अदालतें बैठेंगी और कामकाज शुरू होगा. हाई कोर्ट के वकील अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर थे. चीफ जस्टिस के आश्वासन पर शुक्रवार शाम वकीलों ने हड़ताल स्थगित करने का लिया था फैसला. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार से तीन दिनों तक वकील हड़ताल पर थे. वकीलों की हड़ताल से मुकदमों की सुनवाई ना होने से वादकारियों को भी परेशानी हुई. उधर अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में युवकों के भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया है. जुलूस के दौरान युवक ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाए. मोहर्रम जुलूस के दौरान नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी है. अमेठी पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है. रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में निकला था मोहर्रम का जुलूस. News18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
अधिक पढ़ें …