प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी. आज दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे. बुधवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते अदालती कामकाज बाधित रहा था. वकीलों की हड़ताल से प्रदेश के सुदूर इलाकों से न्याय पाने के लिए आए वादकारियों को परेशानी होगी. हाईकोर्ट रूल्स के विपरीत मुकदमों की मनमानी सुनवाई प्रक्रिया का वकील विरोध कर रहे हैं. जजों का अधिवक्ताओं से सुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार समेत कई अन्य समस्याएं भी हैं. समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन की एक टीम ने बुधवार को चीफ जस्टिस अरूण भंसाली सहित न्यायमूर्तियों से वार्ता की थी, लेकिन अधिवक्ताओं को सकारात्मक जवाब नहीं मिला. जिस पर बार एसोसिएशन ने दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है
अधिक पढ़ें …