UP News Today Live Update: आज विभाजन विभीषिका दिवस, कांग्रेस को घेरने CM योगी आदित्यनाथ समेत पूरी कैबिनेट जमीन पर उतरी

admin

UP News Live Today: सीएम योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ियों पर करेंगे पुष्पवर्षा, बार कॉउंसिल ने की अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

लखनऊ. आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही पूरे प्रदेश में गोष्ठियों का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस को घेरेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी कैबिनेट जमीन पर उतार दी गई है. बीजेपी प्रदेश भर में जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस पर गोष्ठियां का आयोजन करेगी. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री गोष्ठियों को संबोधित करेंगे. भाजपा गोष्ठियों के माध्यम से देश के विभाजन की विभीषिका पर चर्चा करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए देश के नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्यों पर भी संवाद करेगी. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में सुबह 9.40 बजे विभाजन विभीषिका दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सीएम योगी विभाजन विभीषिका दिवस की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी अयोध्या, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा तथा ब्रजेश पाठक बनारस में संवाद करेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी बस्ती, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया, स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गाजियाबाद में विभाजन विभीषिका गोष्ठी को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं, पंकज चौधरी महराजगंज, प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर लखनऊ, दयाशंकर सिंह गाजीपुर, एके शर्मा आजमगढ़, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज, जयवीर सिंह फिरोजाबाद सुनील शर्मा बागपत, बेबी रानी मौर्य मथुरा, अनील राजभर जौनपुर, योगेन्द्र उपाध्याय नोएडा, दारा सिंह चौहान मऊ, कपिल देव अग्रवाल शामली, जसवंत सैनी मुरादाबाद, गुलाब देवी सम्भल, सोमेन्द्र तोमर सहारनपुर, ब्रजेश सिंह मुजफ्फरनगर,संदीप सिंह एटा, अरूण सक्सेना पीलीभीत, संजय गंगवार शाहजहांपुर, नितिन अग्रवाल सीतापुर, राकेश सचान कानपुर, अजीत पाल औरैया, राकेश निषाद फतेहपुर, असीम अरूण कन्नौज, गिरीश यादव भदोही तथा पूर्व मंत्री अशोक कटारिया अमरोहा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित गोष्ठियों को संबोधित करेंगे.
अधिक पढ़ें …

Source link