UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड – Bareilly SSP anurag arya reach fatheganj west Police station on Surprise inspection took small test from Inspector suspend him immediately know reason

admin

UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- 'जरा पिस्टल निकालिए....' फिर कर दिया सस्पेंड - Bareilly SSP anurag arya reach fatheganj west Police station on Surprise inspection took small test from Inspector suspend him immediately know reason

रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. 24 घंटे पहले एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए थे. एसएसपी ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी पर कार्रवाई की. एसएसपी को औचक निरीक्षण के दौरान थाने में खामियां मिलने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल एसएसपी बरेली की ताबड़तोड़ कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य ने दो दिन पहले वायरलेस पर मैसेज पास किया था कि वह जिले के किसी भी थाने का कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं. इसी के तहत आज वह फतेहगंज पश्चिमी थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें थाने में कई खामियां मिलीं. सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने इसकी कोई तैयारी नहीं की. जनसुनवाई में मिली शिकायतों को लेकर कोई मॉनीटरिंग नहीं की गई. सिपाहियों को कोई बीट बुक नहीं बांटी गई.

बार-बार UAE जाते थे 5 युवक, कमाए 190 करोड़, पुलिस को लगी भनक, तरीका जान रह गई दंग

एसएसपी अनुराग आर्य ने एनुअल चेकिंग के दौरान थाने की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी ने थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा से जनसुनवाई से संबंधित मामलों की जानकारी मांगी, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा खुद की पिस्टल से फायर करने को कहा लेकिन वह फायर नहीं कर पाए.

लेडी टीचर के साथ बाइक से स्कूल आता था टीचर, दोनों आ गए ‘टच’ में, फिर जो हुआ, टेंशन में आ गई पुलिस

इतना ही नहीं ड्यूटी पर जाने वाले दरोगाओं को सरकारी पिस्टल नहीं देते थे. इस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को सस्पेंड कर दिया. इससे पहले, थाना सिरौली में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमराज सिंह को अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में सस्पेंड किया गया था . साथ ही देवरनिया थाने में तैनात सिपाही संजय कुमार और महेंद्र कुमार अपनी रात में होने वाली गश्त को लापरवाही से कर रहे थे जिससे इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. अब एसएसपी के एक्शन बरेली जिले के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Tags: Bareilly news, Bizarre news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 23:33 IST

Source link