UP News: रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका, बच्‍चे समेत 2 की मौत

admin

UP News: रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका, बच्‍चे समेत 2 की मौत



सिद्धार्थनगर. उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा हुआ है. रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ. धमाके की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्‍थल पर आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा. इस हादसे में एक बच्‍चा समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 4 अन्‍य लोग घायल भी हुए, जिनमें से दो को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, दो अन्‍य को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि जिला अस्‍पताल भेजे गए दो घायल भी खतरे से बाहर हैं.

सिद्धार्थनगर के कलेक्‍टर पवन अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा, ‘पहली नजर में यह हादसा गोदाम में हुआ लगता है. गोदाम में 7 से 8 की संख्‍या में रेफ्रिजरेटर रखे हुए थे. रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में धमाका हो गया. इस हादसे में एक बच्‍चे और एक शख्‍स की मौत हो गई. चार अन्‍य लोग घायल हो गए. घायलों में से दो को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, दो अन्‍य घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वे दोनों खतरे से बाहर हैं.’

कंप्रेसर में हुआ विस्फोटजानकारी के अनुसार, अलीगढ़ कस्बा के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट हुआ. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. एकाएक हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अचानक आग की खबर लगते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी रही.

इस स्थिति में होता कंप्रेसर में विस्फोटदरअसल कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट के पीछे की ओर लगा होता है. कंप्रेसर जब रेफ्रिजरेंट को लगातार घुमाता है तो फ्रिज का पिछला भाग गर्म होने लगता है. ऐसी स्थिति में उसमें लगी हुई कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ने लगती हैं, जिसके कारण गैस पास होने वाली नली के रास्ते में रुकावट आने लगती है. गैस बाहर नहीं निकल पाने के कारण कॉइल के अंदर ही इकट्ठा होने लगती है, जिससे प्रेशर बढ़ने लगता है. प्रेशर अत्याधिक बढ़ जाने के कारण यह खतरनाक विस्फोट का रूप ले लेता है और कंप्रेसर में धमाका हो जाता है.
.Tags: Aligarh news, Explosion, Siddharthnagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 08:48 IST



Source link