UP News : पुलिस ने मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, SP बोले – ‘हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन…’ – UP Police remove loudspeakers from mosque after noise complaints in Firozabad SP We respect all religions but mandatory to follow rules

admin

UP News : पुलिस ने मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, SP बोले - 'हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन...' - UP Police remove loudspeakers from mosque after noise complaints in Firozabad SP We respect all religions but mandatory to follow rules

फिरोजाबाद. फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने रामगढ़ कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए. फिरोजाबाद एसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मस्जिदों से तेज आवाज के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी, जबकि कई मस्जिदों से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें हटा दिया गया. एसपी प्रसाद ने कहा, ‘हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाज से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है.’

उन्होंने कहा, ‘आज हमने कई मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हुए देखे. इसलिए हमने उन जगहों से लाउडस्पीकर हटा दिए, जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा था और कुछ मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी. पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों और संस्थानों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.’

महिला के घर बार-बार आता था सिपाही, घंटों रहता था कमरे में, भीड़ ने खुलवाया दरवाजा, अंदर का नजारा देखा तो…

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर मस्जिद के कर्मचारियों को तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाने की जिम्मेदारी दी गई है.

महाकुंभ मेले में बेरोकटोक घूमता था शख्स, ठसक देख पुलिस ने टोका तो बोला – ‘मेरा नाम…’ सुनते ही खुला रह गया मुंह

उन्होंने कहा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है और शासन से भी निर्देश है. सार्वजनिक स्थल और धार्मिक स्थल पर जो भी लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को उतरवाया जा रहा है. जहां आवाज तेज आती है, उसे धीमा कराया जाएगा. जहां ज्यादा लाउडस्पीकर लगे हैं, उन्हें कम करवाया जाएगा. इसी क्रम में दो थाना क्षेत्रों रसूलपुर और रामगढ़ में मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाए गए हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.’
Tags: Firozabad News, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:35 IST

Source link