Up news pm narendra modi to dedicate newly built ring road in varanasi on 25 october upat

admin

Up news pm narendra modi to dedicate newly built ring road in varanasi on 25 october upat



वाराणसी. वाराणसी (Varanasi) में 25 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिंग रोड फेज-दो (Ring Road Phase-2) का शुभारंभ करने जा रहे हैं. ये रिंग रोड वाराणसी से चारों दिशाओं को जोड़ेगा. बिहार, बंगाल, दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर समेत कहीं से भी आने वाले वाहनों को अब वाराणसी शहर में आए बिना बाहर ही बाहर निकलने की सुविधा मिलेगी. यही नहीं ये रिंग रोड चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों को आपस में जोड़ेगा. बनारस के ट्रैफिक सुधार में ये रिंग रोड संजीवनी का काम करेगा.
समझिए कैसे इस रिंग रोड से काशीवासियों को जाम से मुक्ति मिलने जा रही है. मसलन, बंगाल और बिहार की ओर से आने वाले वाहन राजातालाब में रिंग रोड के जरिए लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और एयरपोर्ट की ओर जा सकते हैं. इसी तरह दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, आगरा से आने वाले वाहन भी राजातालाब से गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत एयरपोर्ट के लिए जा सकते हैं. अगर कोई एयरपोर्ट पर उतरा और उसे प्रयागराज जाना है तो सीधे हरहुआ, कोइराजपुर से रिंग रोड के जरिए वो दिल्ली और बंगाल, बिहार के लिए सीधे नेशनल हाइवे पर पहुंच जाएगा.
इस तरह बिना शहर में घुसे कर सकेंगे सफर2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. हरहुआ से राजातालाब तक ये रिंग रोड करीब 17 किमी का है और इसको बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए लागत आई है. ये रिंग रोड चार नेशनल हाइवे को भी जोड़ेगा। मसलन, रिंग रोड राजातालाब में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे, हरहुआ में वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे, पांडेयपुर मार्ग पर वाराणसी आजमगढ़ नेशनल हाईवे, चिरईगांव में वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे को जोड़ेगा. लौदा झांसी में नेशनल हाईवे में मिलने वाले रिंग रोड से चंदौली के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड से आने वाली गाड़ियां भी बिना शहर में एंट्री किए रिंग रोड के जरिए गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ के लिए जा सकती हैं. रिंग रोड फेज दो का काम पूरा हो गया है. 25 अक्टूबर को पीएम के हाथों लोकार्पित होने के बाद इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. इस रिंग रोड पर हरियाली के साथ साथ डिवाइडर, सर्विस रोड, विश्राम स्थल आदि भी बनाए गए हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link