कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में नाबालिग हिंदू लड़की का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि इजहार नाम के मुस्लिम युवक पिछले पांच सालों से उसकी नाबालिग बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका ब्रेनवॉश किया. फिर बुर्का और कुरान देकर उसकी बेटी को कुरान पढ़ने के लिए दबाव बनाया. मामले की जानकारी के बाद उसने थाने पहुंच कर तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी इजहार समेत 5 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्जकर लिया. पुलिस ने पीड़िता के पास से बुर्का और इस्लाम धर्मग्रंथ कुरान बरामद कर आरोपी इजहार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंझनपुर कोतवाली इलाके की है. हिंदुवादी संगठनों ने भी इस मामले में कड़ा ऐतराज जताया है.
वीएचपी के जिला सहमंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी का कहना है कि जिले के एक मदरसे के द्वारा धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग की जाती है. कट्टर इस्लामिक संगठन से जुड़े लोग हिंदू बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कर निकाह करने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से कमेटी बनाकर जांच के बाद ऐसे कट्टर इस्लामिक संगठन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित लड़की ने बताया, ‘इजहार नाम के लड़के ने मुझे चार-पांच साल से परेशान किया. उसने मुझे बुर्का और कुरान दी. निकाह करने की बात करता था. इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाता था. कहता था कि हिंदू धर्म अच्छा नहीं है, इस्लाम धर्म अपना लो.’
Atishi Family : यूपी के इस जिले की बहू हैं आतिशी, 2006 में हुई थी शादी, क्या करते हैं उनके पति?
कौशांबी सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी की. ब्रेनवॉश कर उसके धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था. इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना मंझनपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. मुख्य अभियुक्त इजहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा की जा रही है.
Tags: Conversion case, Kaushambi news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 19:46 IST