UP News: पीलीभीत में टाइगर ने किया किसान का शिकार, दीपावली की खुशियां मातम में बदली, परिजनों ने लगाया जाम

admin

UP News: पीलीभीत में टाइगर ने किया किसान का शिकार, दीपावली की खुशियां मातम में बदली, परिजनों ने लगाया जाम



हाइलाइट्सशनिवार देर रात बाघ ने फिर एक किसान को मौत के घाट उतार दियाघटना के बाद  ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख दिया और 3 घंटे तक जाम लगायापीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक गांव में दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई, क्योंकि  शनिवार देर रात बाघ ने फिर एक किसान को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद  ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख दिया और 3 घंटे तक जाम लगाया. इतना ही नहीं पुलिस पर पथराव भी किया. बड़ी मुश्किल से अधिकारियों के समझाने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बताया जा रहा है कि बाघ दिन से गांव के आस-पास देखा जा रहा था और इस समय भी बाघ की मौजूदगी गांव के आस-पास ही है. मामला मधोटांडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है, जहां पर 2 दिन पहले ही गांव के पास टाइगर देखा गया था, जिसको लेकर गांव वालों ने सड़क जाम की थी. यहां तक की स्थानीय बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान जब उस जगह से निकल रहे थे तो उनकी गाड़ी रोक ली गई. उनको भी 3 घंटे तक इस जाम में लोगों ने रोके रखा था. विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से बात की और टाइगर को पकड़ने का आश्वासन देकर वहां से निकाल पाए थे. बावजूद इसके वन विभाग के कर्मचारी नहीं चेते, जिसका नतीजा यह हुआ कि टाइगर ने एक और किसान का शिकार कर लिया.

टाइगर अटैक में किसान की मौत की वजह से परिवार में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई. स्थानीय नागरिक इश्वर दयाल पासवान ने बताया कि कई दिनों से बाघ गांव के आस-पास दिख रहा था. इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यह घटना घटी.
.Tags: Pilibhit news, Tiger attack, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 09:29 IST



Source link