UP News : मुस्लिम महिला 15 साल रही सरकारी टीचर, लेती रही प्रमोशन, एक झटके में गई नौकरी – Muslim Lady teacher posted in govt school hardoi terminated by BSA issued recovery notice unbelievably reason will blow your mind weird news

admin

UP News : मुस्लिम महिला 15 साल रही सरकारी टीचर, लेती रही प्रमोशन, एक झटके में गई नौकरी - Muslim Lady teacher posted in govt school hardoi terminated by BSA issued recovery notice unbelievably reason will blow your mind weird news

Last Updated:April 04, 2025, 19:15 ISTHardoi Latest News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शमीम जहां सरकारी स्कूल में 15 साल से ज्यादा समय से ठसक के साथ नौकरी कर रही थी. शिक्षा विभाग की ओर से प्रमोशन भी दिया गया. अब…और पढ़ेंUP News : यूपी के हरदोई जिले में महिला टीचर बर्खास्त, वेतन-भत्ते वसूलेगी सरकार (प्रतीकात्मक फोटो)हाइलाइट्सशमीम जहां को फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने पर बर्खास्त किया गया.महिला टीचर से 15 साल का वेतन और भत्ते वसूले जाएंगे.शमीम जहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.हरदोई. हरदोई में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी पाने वाली लेडी टीचर शमीम जहां को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बर्खास्त कर दिया है. महिला टीचर करीब 15 साल से परिषदीय स्कूल में पोस्टेड थी. शाहजहांपुर में नौकरी पाने के बाद ट्रांसफर पर जिले में बिलग्राम के मितमितपुर संविलियन स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर थी. वेतन-भत्तों की बकाया भूराजस्व की भांति वसूली के भी आदेश दिए गए हैं. बीएसए ने यह कार्रवाई उपलोकायुक्त और विभागीय जांच में शैक्षिक अभिलेख फर्जी होने की पुष्टि पर की है.

जानकारी के मुताबिक, मितमितपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रहीं शमीम जहां पुत्री इदरीश अंसारी को बर्खास्त किया गया है. शमीम जहां की तैनाती साल 2009 में शाहजहांपुर में हुई थी. शाहजहांपुर बीएसए ने पहली पोस्टिंग विकास खंड जलालाबाद के अल्हादादपुर प्राइमरी स्कूल में दी थी. 2011 में प्रमोशन के बाद विकास खंड कांट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया में सहायक अध्यापक के पर हुई. शमीम जहां ने साल 2023 में हरदोई के लिए ट्रांसफर करा लिया. मितमितपुर में तैनाती दी गई थी. दिसंबर 2024 में शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी देवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई.

फुल स्पीड में ट्रैक्टर दौड़ा रहा था ड्राइवर, SP ने रुकवाया, बोले – ‘भैया! ड्राइविंग लाइसेंस कहां है?, फिर जो हुआ…

शिकायत में बताया कि बिलग्राम के खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार सिंह से जनवरी 2025 में टीचर शमीम जहां के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई. लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने भी बीएड पास होने का अंक पत्र और प्रमाण पत्र शमीम जहां के न होने की पुष्टि की. शमीम जहां का जवाब भी संतोषजनक नहीं मिला. बीएसए ने टीचर शमीम जहां को बर्खास्त कर दिया. वेतन और भत्तों की वसूली भूराजस्व की तरह करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

Dulhan Painful Story : सुबह-सुबह थाने पहुंच गई दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया, ‘शमीम जहां की पहली पोस्टिंग 2009 में शाहजहांपुर में हुई थी. 2023 में शमीम जहां हमारे जनपद हरदोई में आई थी. पिछले दिनों लोकायुक्त में शमीम जहां के खिलाफ सुभाषनगर निवासी देवेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. संस्तुति हमारे पास आई थी. जांच में तीन माह का समय लगा. जांच में दस्तावेज फर्जी पाए गए. एफआईआर कराई जाएगी. सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. वेतन-भत्तों की भी वसूली की जाएगी.’
Location :Hardoi,Hardoi,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 16:29 ISThomeuttar-pradeshठसक से नौकरी करती थी लेडी टीचर, अब सरकार वसूलेगी पूरा वेतन

Source link