UP News: मुलायम की बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार का तोहफा, महिला आयोग में बनीं उपाध्‍यक्ष

admin

UP News: मुलायम की बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार का तोहफा, महिला आयोग में बनीं उपाध्‍यक्ष

लखनऊ. योगी सरकार ने महिला आयोग का गठन कर दिया है. इसमें बबीता चौहान को अध्‍यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और गोरखपुर की चारू चौधरी को उपाध्‍यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की पोस्‍टर गर्ल डॉ प्रियंका मौर्या और रालोद की मनीषा अहलावत को सदस्‍य बनाया गया है. आयोग में 25 सदस्‍य बनाए गए हैं.

अपर्णा यादव को मिली इस जिम्‍मेदारी को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल 2017 में अपर्णा सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थी, लेकिन उन्‍हें बीजेपी प्रत्याशी रीताबहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. इसके बाद अपर्णा ने 2022 में बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया था. तब चर्चा थी कि वे फिर से चुनावी मैदान में आएंगी. हालांकि अपर्णा अक्सर यही कहती रहीं कि पार्टी उन्हें जो मौका देगी वह उस पर काम करेंगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में इन भाजपा उम्‍मीदवारों की टिकट हुई कन्‍फर्म, सूत्रों का बड़ा दावा

बड़ी जिम्‍मेदारी मिलते ही अपर्णा राय अचानक से फिर सुर्खियों मेंअपर्णा यादव राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक राय रखती है और वे महिला अधिकारों पर भी मुखर रहीं हैं. पहली बार बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने के बाद अपर्णा राय अचानक से फिर सुर्खियों में आ गई हैं. साथ ही इसे यादव वोटों में भाजपा की सेंध की कोशिश माना जा रहा है. हालांकि अपर्णा की नियुक्ति से समाजवादी खेमे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अपर्णा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें : Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट

महिला आयोग में 25 सदस्‍य बनाए गए, इनको किया गया शामिलसदस्‍यो में लखनऊ से अंजू प्रजापति, डॉ प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, एकता सिंह, मेरठ से हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत, कानपुर से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, बिजनौर से अवनि सिंह, संगीता जैन, बलिया से सुनीता श्रीवास्‍तव, झांसी से अनुपमा सिंह, खीरी से सुजीता कुमार, अलीगढ़ से मीना कुमारी, मिर्जापुर से नीलम प्रभात, जौनपुर से गीता बिंद, प्रयागराज से गीता विश्‍वकर्मा, बरेली से पुष्‍पा पांडेय, रामपुर से सुनीता सैनी, ललितपुर से अर्चना पटेल, संतकबीरनगर से जनकनंदिनी, कौशांबी से प्रतिमा कुशवाह, कासगंज से रेणु गौर, सहारनपुर से सपना कश्‍यप के नाम शामिल हैं.
Tags: Aparna Yadav, CM Yogi Aditya Nath, Hindi samachar, UP news, Up news india, Up news today, Yogi Adityanath Government, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 22:42 IST

Source link