हाइलाइट्सप्रतापगढ़ में 350 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे गएभोर 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लाउडस्पीकर को उतारा गया प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सोमवार सुबह-सुबह ही पुलिस ने मजहबी ‘शोर’ पर एक्शन ले लिया. प्रतापगढ़ में 350 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे गए. पुलिस ने भोर 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ध्वनि प्रदूषण फैला रहे ऐसे धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की. साथ ही धार्मिक स्थलों पर नियम कानून का उल्लंघन कर लाउडस्पीकर लगाने पर एफआईआर की भी कार्रवाई की जा रही है.
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली, रानीगंज, लालगंज, कुंडा, पट्टी समेत सभी थाना क्षेत्रों में यह एक्शन हुआ. शासन के निर्देश पर सुबह 5 बजे से ही एसपी सतपाल अंतिल समेत सभी पुलिस अफसर अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पाया गया कि मस्जिद और मंदिर समेत कई सार्वजनिक स्थल पर पुलिस प्रशासन के निर्देशों के बाबजूद तेज लाउडस्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतरवा कर उन्हें जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से धार्मिक स्थल के मौलाना और पुजारियों में हड़कंप मचा रहा.
एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज जिले में सभी अफसर, थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी द्वारा अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर अधिक तय मानक अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे. जिनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही लगातार संवाद स्थापित करते हुए लाउडस्पीकर की आवाज काम करने का निर्देश दिया गया था. पर बार-बार मना करने के बाद भी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ऐसे धार्मिक स्थलों के संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
.Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 09:48 IST
Source link