बलिया. यूपी के बलिया में भाजपा के विधायक समेत तीन लोगों को जान से मारने का पत्र मिला था. वहीं अब बांसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने लाल रंग के कलम से लिखी हत्या की धमकी भरी पर्चा मिलने के बाद इसे नक्सली धमकी होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि उनका क्षेत्र नक्सली क्षेत्र रहा है, पहले भी इसी प्रकार से लाल स्याही से धमकी भरे पत्र लिखकर घटनाएं होती रहती थी. उन्होंने पर्चे चिपकाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मैं क्षत्रीय हूं, चैलेंज देकर कहती हूं कि जिसको करना है आमने-सामने आकर वार करना, पीठ पर खंजर मारने का काम मत करना.
फिलहाल घटना के बाद पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी से बांसडीह विधानसभा की विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र भाजपा की सरकार आने से पहले नक्सली क्षेत्र रहा है. यहां रेवती व अन्य इलाकों में नक्सली रहा करते थे. आए दिन गोली मारना वो हत्याएं करना एक सामान्य बात हुआ करती थी. जो भाजपा सरकार आने के बाद समाप्त हो चुकी थी.
Alwar News: क्यों हर बार जंगल से बाहर आ रहा ‘टाइगर ST-2303’, इसके पीछे की वजह आई सामने
उन्होंने आशंका जताई है कि नक्सली भी इसी प्रकार से लाल रंग की स्याही से चेतावनी भरे पत्र लिखकर घटनाएं किया करते थे. जो पर्चा मिला है वह भी लाल कलम सही लिखा हुआ है. उन्होंने कहा है कि मैंने यह प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया है कि वह किस रूप में इसकी जांच कर रहे हैं. मैं यह सोचती हूं कि हमारा क्षेत्र नक्सली क्षेत्र रहा है और उन्हें योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पूरी तरीके से बेरोजगार कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव हुआ है, तब से इन्हें लग रहा है कि हमारा अवसर व रोजगार वापस आ सकता है. इसलिए ये वापस आने का प्रयास कर रहे हैं.
Pilibhit News: घर जा रही थी लड़की, बुर्का पहनकर पीछे-पीछे आया शख्स, जैसे ही पलट कर देखा, हिल गया पूरा शहर
उन्होंने कहा है कि ये मेरा नाम लिखकर खुली तौर पर सरकार को चुनौती देना चाहते हैं कि हम जो चाहेंगे कर लेंगे. तो मैं इन्हें यह याद दिलाना चाहती हूं कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है और अब आप नाम लेने के लिए भी स्वतंत्र नहीं हैं, आप सपने में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के बारे में नहीं सोच सकते हैं. अपनी बढ़ी हुई सुरक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे प्रशासन के द्वारा एक और गनर उपलब्ध कराया गया है. प्रशासन द्वारा यह कहा गया है कि जैसे-जैसे विषय कि गंभीरता हम जानते रहेंगे उस प्रकार से आगे कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Ballia news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 23:43 IST