Uttar Pradesh News Live, November 20, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम लखनऊ (Lucknow) पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने स्वागत किया. अमौसी एयरपोर्ट से पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन पहुंचे. राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. उन्होंने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे पीएम नरेंद्र मोदी 56वें पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम के सात बजे तक पीएम डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे. इसके बाद वह 7:15 से 7:45 तक राजभवन में रहेंगे. इस दौरान राज्यों एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी. इससे पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन का उदघाटन किया. इस वर्ष पहली बार यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है.
रात करीब 8 बजे पीएम डिनर के लिए दोबारा पुलिस मुख्यालय आएंगे, जहां वे नौ बजे रुकेंगे. यह सभी कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के नवें तल स्थित डीजीपी ऑफिस में आयोजित होंगे. डिनर के बाद पीएम मोदी करीब सवा नौ बजे फिर राजभवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 21 नवंबर की सुबह पीएम करीब 9:20 पर डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. शाम करीब चार बजकर पांच मिनट तक वह कॉन्फ्रेंस में रहेंगे, इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट से शाम करीब साढ़े चार बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Source link