Uttar Pradesh News Live, November 13, 2021: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी कड़ी में अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहां वे आजमगढ़ में करीब 1.85 अरब रुपये बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. शाह आजमबांध में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है. वहीं जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनसभा को लेकर पुलिस ने भी पूरी ताकत लगा दी है और आस-पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स व अधिकारियों को आजमगढ़ तैनात किया गया है.
इस दौरान पुलिस, पीएसी के साथ ही दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी जनसभा स्थल पर तैनात रहेगी. कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ में रैली को संबोधित करने के बाद बस्ती जाएंगे. वहीं अखिलेश यादव शनिवार को ही अपनी ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से करेंगे. सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने बताया कि अखिलेश यादव गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे तथा वह शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरकर गोरखपुर में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.
Source link