Up news live updates 9 november politics crime bjp sp bsp congress cm yogi adityanath in badaun shahjahanpur nodkp

admin

Up news live updates 9 november politics crime bjp sp bsp congress cm yogi adityanath in badaun shahjahanpur nodkp



UP News Live Updates: IAS अफसर राकेश शुक्ल के भाई अश्विनी शुक्ल की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं अफसर के भाई की इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में मौत हो गई. UP News Live Updates: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में छोटी सी बात एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक एक IAS अफसर के भाई हैं. घटना जिले के महेशगंज थाने के पूरे हरकेश गांव की है. IAS अफसर राकेश शुक्ल के भाई अश्विनी शुक्ल की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं अफसर के भाई की इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में मौत हो गई. आईएएस के भाई ने किसी दबंग को पैसे उधार दिए थे. उधार के पैसे मांगने पर खार खाए दबंगों ने डंडे से पीट-पीटकर अश्विनी शुक्ल की हत्या कर दी है, इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है.प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में छोटी सी बात एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक एक IAS अफसर के भाई हैं. घटना जिले के महेशगंज थाने के पूरे हरकेश गांव की है. IAS अफसर राकेश शुक्ल के भाई अश्विनी शुक्ल की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं अफसर के भाई की इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में मौत हो गई. आईएएस के भाई ने किसी दबंग को पैसे उधार दिए थे. उधार के पैसे मांगने पर खार खाए दबंगों ने डंडे से पीट-पीटकर अश्विनी शुक्ल की हत्या कर दी है, इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
वहीं हत्या के आरोपी हृदय लाल उर्फ धुम्मा को पुलिस ने आलाकत्ल डंडे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 302 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शव का केजीएमयू में पोस्टमार्टम कराया गया. रात करीब 10 बजे आईएएस के भाई का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आपको बता दें कि अश्विनी शुक्ल उधार दिया हुआ अपना पैसा मांगने हृदय लाल के घर पहुंचे.
उधार का तगादा करने नाराज दबंग ने अश्विनी के सिर पर डंडे से कई प्रहार किए. परिजनों ने आनन-फानन में बुरी तरह से घायल अश्विनी को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई. वही एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि उधार के रुपए मांगने पर युवक ने डंडे से प्रहार कर अश्विनी को घायल कर दिया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के भाई IAS अफसर राकेश शुक्ल समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात बताए जा रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link