हरदोई/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में दीपावली का दिन एक परिवार के लिए अशुभ हो गया. गुरुवार देर रात चुनावी रंजिश में 2 पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Hardoi) हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कौढ़ा का है, जहां पर दो पक्षों में चुनावी रंजिश के चलते बहस शुरू हो गई. बहस देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई. फिर उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों द्वारा लाठी-डंडे बरसाए जाने लगे, जिसमें गांव के ही श्याम बरन को गंभीर रूप से चोट लग जाने के कारण मौत हो गई. घटना में श्याम बरन के भाई रिटायर्ड फौजी राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
ग्राम कौढ़ा निवासी राजेश कुमार (54) सेवानिवृत्त फौजी है. राजेश गुरुवार रात गांव में स्थित परचून की दुकान से बीड़ी लेकर आ रहे थे. रास्ते में उनके गांव के ही एक व्यक्ति से उनका मामूली विवाद हो गया. विवाद खत्म होने के बाद राजेश गालियां देता जा रहा था. मौके पर मौजूद गांव निवासी सुशील ने यह समझा कि राजेश उसे गाली दे रहा है. इसी को लेकर राजेश और सुनील में विवाद हो गया. कुछ ही देर में सुनील के अन्य साथी भी वहां आ गए और इन लोगों ने राजेश को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर राजेश का बड़ा भाई श्याम बरन भी मौके पर पहुंच गया और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा, लेकिन आरोपियों ने श्याम बरन की भी पिटाई कर दी .घटनास्थल पर ही लाठी डंडों की चोट के कारण श्याम बरन की मौत हो गई, जबकि राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि कोतवाली देहात के कौढ़ा गांव में दो पक्षों में चुनावी रंजिश के चलते लाठी डंडे चले, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…