Last Updated:April 21, 2025, 17:03 ISTVaranasi News : वाराणसी में वक्फ बोर्ड छात्रों के बवाल के बाद यूपी कॉलेज से अपना दावा छोड़ चुका है. यहां करीब दो महीने से नमाज भी बंद है. यूपी कॉलेज को अब यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. दो दिन पहले य…और पढ़ेंUP News : वाराणसी के यूपी कॉलेज के परिसर में सेल्फ फाइनेंस विभाग खुलेंगे.
हाइलाइट्सयूपी कॉलेज में मस्जिद पर विवाद जारी है.यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी.प्रमुख सचिव ने कॉलेज का दौरा किया.वाराणसी. छात्रों के बवाल के बाद यूटर्न लेते हुए जब वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज से अपना दावा छोड़ा, उस दिन से वहां नमाज बंद हुए करीब दो महीने बीत गए हैं. यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद चल रही है. दूसरी ओर वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. ऐसे में चर्चा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लग दी तो यूपी कालेज में बनी अवैध मस्जिद भी जमींदोज की जा सकती है. दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल यूपी कॉलेज में 88 एकड़ के कैंपस का पूरा नक्शा ले गए. उन्होंने कहा कि परिसर में सेल्फ फाइनेंस विभाग भी खुलेंगे. यूपी कॉलेज के छात्र नेता और नमाज के खिलाफ आंदोलन करने वाले विवेकानंद सिंह का कहना है कि मस्जिद की वजह से यहां 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात रहती है. शिक्षा के मंदिर में अवैध मस्जिद का क्या काम? प्रशासन क्यों हीलाहवाली कर रहा है जबकि अब इस मस्जिद को फौरन खत्म कर देना चाहिए.
दरअसल, पूरे विवाद की शुरुआत 2018 से हुई. सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी. लेटर जब वायरल हुआ तो छात्रों ने प्रदर्शन किया. हालांकि विवाद बढ़ने पर सुन्नी बोर्ड ने लेटर जारी कर स्पष्ट कर दिया कि इस जमीन से हमारा कोई लेना देना नहीं.
कैंपस का पूरा नक्शा ले गए प्रमुख सचिवउत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने हाल ही में यूपी कॉलेज का दौरा किया. वह 88 एकड़ के कैंपस का पूरा नक्शा ले गए. प्रमुख सचिव ने कहा, ‘काशी विद्यापीठ और एकेटीयू से संबद्ध जो भी कोर्स चल रहे हैं, वो यूपी कॉलेज के ही होंगे. यूजीसी की भी जरूरतें पूरी की जाएंगी. यूपी कॉलेज परिसर के अंदर मस्जिद समेत भूमि और मानचित्र देखने के बाद छात्र-छात्राओं से बातचीत की. किसी तरह की दिक्कत या विवाद न हो इसकी भी रिपोर्ट तलब की.’
इधर, यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘प्रमुख सचिव की ओर से बताया गया कि 6 महीने में बनारस को एक और सरकारी यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है. यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टाफ समेत बड़ी संख्या में नए पद सृजित होंगे. नए विभाग भी खोल जाएंगे. विधि संकाय, नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल और कंप्यूटर साइंस सेंटर आदि भी चलेंगे.’
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 17:01 ISThomeuttar-pradeshUP News : क्या यूपी कॉलेज में बनी मस्जिद होगी जमींदोज? मिलने लगे बड़े संकेत