UP News: किताबें थामे, पंच मारती बेटियां! यूपी के इस स्कूल में तैयार हो रही हैं असली फाइटर्स

admin

फूल-चावल से संतान प्राप्ति! समस्तीपुर के 'चमत्कारी बाबा' की खुली पूरी सच्चाई

Last Updated:April 14, 2025, 12:50 ISTMeerut News: मेरठ के जटौला गांव के प्राइमरी स्कूल में बेटियों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह राज्य का पहला स्कूल है जहां शिक्षा के साथ आत्म सुरक्षा सिखाई जाती है.X

प्रैक्टिस करती छात्राएंहाइलाइट्समेरठ के जटौला गांव में बेटियों को ताइक्वांडो सिखाया जा रहा है.यह राज्य का पहला स्कूल है जहां आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है.ताइक्वांडो से बेटियां आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से मजबूत हो रही हैं.मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से 35 किलोमीटर दूर किला परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांव जटौला में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है. यहां पर बेटियों को प्राथमिक विद्यालय में न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उन्हें आत्म सुरक्षा के उपाय सिखाने के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस पहल से बेटियां हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करते हुए आत्मनिर्भर बन रही हैं.

हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयारताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही 5वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट अवनी ने लोकल-18 से बात करते हुए बताया कि उनके स्कूल में सितंबर में ताइक्वांडो ट्रेनिंग शुरू हुई थी. तभी उन्होंने इसे सीखने की इच्छा जताई. तब से अब तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण टिप्स सीखे हैं और अब वह किसी भी मुश्किल परिस्थिति में खुद को बचा सकती हैं. इसी तरह, फहजाना ने भी बताया कि जब वह कॉलेज जाएंगी और अगर इस बीच कोई उन्हें परेशान करता है, तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगी.

राज्य का पहला ताइक्वांडो सिखाने वाला स्कूल एडीओ पंचायत रामनरेश ने लोकल-18 से बातचीत में बताया कि जटौला ग्राम पंचायत में मौजूद प्राइमरी स्कूल राज्य का पहला ऐसा स्कूल है, जहां बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्म सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सिखाने की पहल की गई है. बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली बेटियां ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं. जब इन्हें शिक्षा के लिए शहर जाना पड़े, तो वे हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हों. उन्होंने कहा कि अब यह बेटियां न केवल शिक्षा में, बल्कि मानसिक रूप से भी काफी मजबूत होती जा रही हैं.

पढ़ाई के साथ मिल रही ट्रेनिंगएडीओ ने बताया कि जो भी बेटियां ताइक्वांडो सीखना चाहती हैं, उन्हें यहां शिक्षा के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाती है. ट्रेनर द्वारा उन्हें आत्म सुरक्षा के विभिन्न टिप्स दिए जाते हैं, ताकि वे किसी भी मुश्किल से खुद को बचा सकें.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 12:50 ISThomecareerकिताबें थामे, पंच मारती बेटियां! यूपी के इस स्कूल में तैयार हो रही हैं असली…

Source link