UP News: जेवर एयरपोर्ट से ट्रेनों की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी होगी, अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी जल्द होगा तैयार

admin

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अब मल्टी-मॉडल होगी. इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. इसका मतलब है कि भारतीय रेल, रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत कई परिवहन साधनों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा.

भारतीय रेल ने चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 16 किलोमीटर की अंडरग्राउंड रेलवे लाइन बिछाने की योजना भी बनाई है, हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारीयमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तैयार किया गया है. इससे भारतीय रेल, रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन आदि सभी परिवहन साधन एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यह प्रणाली रनवे और टर्मिनल तक पहुंचने के लिए एक सुविधाजनक रास्ता प्रदान करेगी.

दो ऑप्शन में से होगा चुनावउन्होंने आगे बताया कि भारतीय रेलवे ने प्रस्ताव रखा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन द्वारा चोला रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाए. इसमें दो विकल्प दिए गए हैं, एक में पूरी 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन अंडरग्राउंड होगी, जबकि दूसरे में 1.8 किलोमीटर लाइन अंडरग्राउंड और बाकी हिस्सा एलिवेटेड रहेगा. दोनों प्रस्तावों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) जमा कर दी गई हैं और अब रेलवे मंत्रालय के निर्णय के बाद तय होगा कि यह रेलवे लाइन पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी या एलिवेटेड.

100 मीटर चौड़ा बनेगा एक्सप्रेसवेमुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे बताया कि 16 किलोमीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा एक एक्सप्रेसवे बनेगा. यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे माल वाहक वाहनों के लिए काम में आएगा. यही नहीं ये डेडीकेटेड फंड कॉरिडोर चोला से होकर वायर पर जाकर जुड़ जाएगा. दूसरी तरफ दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन है. उसे भी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है.

यहां पर 7 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन है जो की पूरी अंडरग्राउंड होगी. इस तरह से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे देश से कनेक्ट हो जाएगा. इसको लेकर हर तरीके के प्लान बनाकर तैयार कर लिए गए हैं. कुछ ही दिनों में काम शुरू हो सकता है.
Tags: Greater noida news, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:26 IST

Source link