UP News:होली, शिवरात्रि, कांवड़ सड़क पर, नमाज क्यों नहीं? मेरठ में पोस्टर तो मुरादाबाद में इस बात पर ईद के दिन तनातनी, पुलिस की सूझबूझ से सब कुछ शांत

admin

UP News:होली, शिवरात्रि, कांवड़ सड़क पर, नमाज क्यों नहीं? मेरठ में पोस्टर तो मुरादाबाद में इस बात पर ईद के दिन तनातनी, पुलिस की सूझबूझ से सब कुछ शांत

Last Updated:March 31, 2025, 14:00 ISTUP News: मेरठ और मुरादाबाद में ईद की नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से स्थिति संभाली. मेरठ में पोस्टर और नारेबाजी हुई, जबकि मुरादाबाद में बैरिकेडिंग को लेकर हंगामा हुआ. सहारनपुर में फिल…और पढ़ेंMeerut News: मेरठ में ईद के दिन सड़कों पर नमाज न पढ़ने देने के खिलाफ लहराए पोस्टर हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई.मेरठ और मुरादाबाद में विरोध प्रदर्शन हुए.पुलिस ने सूझबूझ से स्थिति संभाली.मेरठ/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज छुटपुट विरोध के बीच सकुशल संपन्न हो गई, नमाज को लेकर पुलिस की चौकसी का असर यह रहा कि सभी पक्षों ने शांति का परिचय दिया. हालांकि, मेरठ में ईद की नामाज से पहले कुछ लोगों ने पोस्टर लहराए और नारेबाजी शुरू कर दी. पोस्टर में लिखा था कि होली, शिवरात्रि, कांवड़, दिवाली जैसे त्यौहार सड़क पर मना सकते हैं, लेकिन ईद जकी नमाज नहीं पढ़ सकते. पोस्टर के साथ नारेबाजी शुरू होते ही पुलिस एक्शन में आई और सूझबूझ के साथ प्रोटेस्ट को ख़त्म कर दिया.

इसी तरह मुरादाबाद में नमाजियों ने पुलिस पर बैरिकेडिंग लगाकर ईदगाह और मस्जिद में न जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, ईद की नमाज छूटने पर कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि सुरक्षा के नाम पर उनको जगह-जगह चेक किया गया, ऐसे में वह समय से ईदगाह नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद मौके पर मौजूद अफसरों ने उन्हें समझाया और दूसरी मस्जिद में नमाज पढ़ने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. इसके बाद ईदगाह में शहर काजी ने दोबारा नमाज पढ़वाई, तब जाकर मामला शांत हुआ.

हिन्दू संगठनों ने की मुकदमे की मांगउधर मेरठ में नमाज को लेकर पोस्टर विरोध पर हिंदू संगठन भी सामने आ गए. अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने वीडियो जारी कर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठा दी. उनका कहना था कि ईद भूलकर मुस्लिम समाज के कुछ लोग हिंदुओं के त्यौहार का विरोध कर रहे हैं. सड़क पर हुड़दंग और विरोध प्रदर्शन करने वालों पर एक्शन होना चाहिए. सचिन सिरोही ने कहा कि सरकार के आदेश को मानना हर समुदाय का फर्ज है. मेरठ की शाही ईदगाह पर नमाज के बाद पोस्टर लहराने के मामले के बाद अब यह मुद्दा गर्माता नजर आया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ के साथ स्थिति को संभाल लिया.

सहारनपुर में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडाइसी तरह सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. ईद की नमाज के बाद नमाजी घंटाघर पर पहुंचे। घंटा घर पर जाम लगा दिया गया और उसके बाद फिलिस्तीन के नारे लगाए गए। वहीं कुछ लोग हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे थे. हालांकि थोड़ी देर में ही घंटाघर की सड़क बिल्कुल खाली हो गई.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 14:00 ISThomeuttar-pradeshमेरठ में पोस्टर तो मुरादाबाद में इस बात पर ईद के दिन तनातनी, ऐसे संभला मामला

Source link