अमेठी. इजराइल के ओर से किए हमले में मारे गए हिजबुल आतंकी हसन नसरुल्लाह के समर्थन में अमेठी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में प्रदर्शन शुरू हो चुका है. मंगलवार देर शाम बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने जायस कोतवाली क्षेत्र में धारा 161 के बावजूद हाथों में हसन नसरल्लाह का पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. भनक लगते ही पुलिस एक्टिव हुई. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हसन नसरल्लाह के पोस्टर लेकर ‘कम बैक नसरुल्लाह’ और ‘कम बैक हिजबुल्लाह’ के नारे लगाए. जैसे ही जायस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा. प्रदर्शन के बाद पूरे जायस कस्बे में तनाव का माहौल है. त्योहारों को लेकर पूरे जिले में धारा 161 लागू है. बिना किसी परमिशन के किसी भी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक है, इसके बावजूद जुलूस निकाला गया. प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.गौरतलब है कि पिछले 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं. इजराइली सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले दो सप्ताह में इजराइली हमलों में लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. लाखों लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं.FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 23:08 IST