हाइलाइट्सगांधी जयंती के उपलक्ष्य में शराब के ठेके बंद होते हैं , लिहाजा इसके शौक़ीन अपनी व्यवस्था करके रखते हैं कानपुर में भी एक पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी में शराब की व्यवस्था करके रखी थीलेकिन एक बंदर ने उसकी पोल खोल दी, उसने बाइक से शराब की बोतल निकाल दी कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से गांधी जयंती के दिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख और सुनकर हैरानी होगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं कानपुर में पुलिस ऑफिस की जहां पर एक बंदर ने कमाल कर दिया. दरअसल, कानपुर के पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में बंदरों का आतंक है. यहां बंदर आए दिन पुलिसकर्मियों को परेशान करते हैं. मगर आज तो इन बंदरों ने पुलिसकर्मियों की ही पोल खोल दी.
आज 2 अक्टूबर है और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शराब के ठेके बंद होते हैं. यही वजह है कि शराब के शौकीन एक दिन पहले ही उसकी व्यवस्था कर लेते हैं. ऐसे ही एक पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी में शराब की व्यवस्था करके रखी थी. मगर बंदर को भूख लगी तो उससे रहा नहीं गया. उसने एक-एक कर पुलिसकर्मियों की गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू की. उसने एक बाइक से बंधे बैग को खोला तो उसमें शराब की बोतल थी. काफी देर तक बंदर शराब की बोतल को देखता रहा और उसके बाद उसके ढक्कन को खोलने का प्रयास करता रहा. जैसे ही यह पुलिसकर्मी को पता चला तो उसने बंदर को भगाया। लगभग 1 घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस ऑफिस में चला. आज छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकारी तो नहीं थे, मगर अब इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
पूरी घटना का वीडियो ऑफिस परिसर में मौजूद लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी ही अगर नियमों की अनदेखी करेंगे तो आम जनता का क्या? शराब की बोतल लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचने की क्या जरुरत थी, तमाम ऐसे कमेंट आ रहे हैं. फिलहाल एक बार फिर कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में है.
.Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 13:51 IST
Source link