UP News: एक बंदर की वजह से चली गई रेल यात्री की जान, चप्पल उतारने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था..

admin

UP News: एक बंदर की वजह से चली गई रेल यात्री की जान, चप्पल उतारने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था..



हाइलाइट्सओवरहेड हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई व्यक्ति हाई-टेंशन लाइन में बह रहे 25,000 वोल्ट के करंट के संपर्क में आया था लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कासगंज रेलवे स्टेशन (Kasganj Railway Station) के प्लेटफॉर्म पर ओवरहेड हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. IANS न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री बंदर द्वारा ली गई चप्पल को लेने के लिए ट्रेन की बोगी पर चढ़ा था. बोगी पर चढ़ने के बाद वह हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया. हाई वोल्टेज करंट (High Voltage Current) की चपेट में आते ही युवक जलने लगा. जिसके बाद उसे उतारने से पहले बिजली को बंद किया गया. युवक के शव पर लगी आग को बुझाकर उसे नीचे उतारा गया.

मामले पर कासगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि दुखद हादसा गुरुवार को कासगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुआ, जब एक यात्री का जूता एक बंदर उठा ले गया और ट्रेन की बोगी के ऊपर गिरा दिया. यात्री ने चप्पल वापस दिलाने की गुहार लगाई और प्लेटफार्म पर मौजूद एक व्यक्ति उसे वापस लाने के लिए बोगी के ऊपर चढ़ गया. व्यक्ति हाई-टेंशन लाइन में बह रहे 25,000 वोल्ट के करंट के संपर्क में आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है.

घटना कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर घटित हुई जो प्लटफॉर्म क्रमांक दो पर खड़ी थी. इसी दौरान बंदर आया और एक महिला यात्री की चप्पल ले गया. चप्पल ले जाने पर महिला ने शोर मचाया तो अशोक कुमार चप्पल लेने बोगी पर चढ़ गया जिसके कारण वह हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही व्यक्ति तार की चपेट में आया था उसकी चीखें निकल गई थी लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं पाया. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Electric, Indian railway, Kasganj news, TrainFIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 18:51 IST



Source link