UP News: डीएसपी से एडिशनल एसपी बने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले

admin

UP News: डीएसपी से एडिशनल एसपी बने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डीएसपी से एडिशनल एसपी बने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले के साथ ही उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. पीपीएस अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए गए हैं.
राजेश कुमार पांडे को उप सेनानायक 32वीं पीएसी लखनऊ में तैनाती दी गई है. अलका धर्मराज को उप सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है. प्रदीप वर्मा एडिशनल एसपी सीएम सिक्योरिटी लखनऊ. बबीता सिंह एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ, नितेश सिंह एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुरादाबाद, विभा सिंह एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस सहारनपुर, अलका भटनागर एडिशनल एसपी मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र पाल सिंह को एडिशनल एसपी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती मिली है.
इन्हें भी मिली तैनातीज्ञानवती तिवारी एडिशनल एसपी इंटेलीजेंस वाराणसी, रंजन सिंह एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, अमित किशोर श्रीवास्तव एडिशनल एसपी सिटी बदायूं, रचना मिश्रा सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर, अमित कुमार नगर एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, बृजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, डॉक्टर राकेश मिश्रा एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, गीतांजलि सिंह एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, जितेंद्र सिंह एडिशनल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ, अमृता मिश्रा एडिशनल एसपी स्थापना डीजीपी मुख्यालय, प्रवीण सिंह चौहान उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज और राहुल रूसिया को एडिशनल एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 10:44 IST



Source link