UP News: छुट्टियां मना रहे 2 युवक, पुलिस को हुआ शक तो की पूछताछ, और ‘तितली गैंग’ का हो गया भांडाफोड़

admin

UP News: छुट्टियां मना रहे 2 युवक, पुलिस को हुआ शक तो की पूछताछ, और 'तितली गैंग' का हो गया भांडाफोड़

वाराणसी. पुलिस के गिरफ्त में खड़े यह दो चोर तितली गैंग के सदस्य हैं. काम चोरी, छिनैती, लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देना है. यह किसी एक क्षेत्र को चुनते हैं और उसी क्षेत्र में कई दिनों तक चोरी के घटनाओं को अंजाम देते हैं. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान को इन्होंने पिछले दिनों निशाना बनाया था. जहां से लाखों रुपये कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था.पुलिस ने जब इस चोरी के घटना में चोरों को ट्रेस करना शुरू किया तो गिरोह के दो सदस्य सामने आये जो चोरी के बाद मनाली घूमने गए थे. जब वापस आये तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद इन्होंने अपने गैंग का नाम और पहचान बताया. इसके साथ ही इन्होंने अपने सीने में बने हुए बटरफ्लाई के टैटू भी दिखाए और बताया कि गिरोह के सदस्यों को इसे बनवाने अनिवार्य है.लाखों रुपयों का सामान हुआ जब्तकाशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये की मोटर साइकिल और कुछ ज्वैलरी के साथ कैश बरामद हुआ है. चोरी के बाद ये महंगी-महंगी गाड़ी खरीदते हैं. इसके साथ ही लंबे टूर पैकेज लेकर घूमने भी जाते हैं. पुलिस अब इनके अन्य साथियों के तलाश में है. इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई है ताकि उनके पास से और भी चोरी के सामान बरामद किए जा सकें.चोरी की घटनाओं में आई तेजी से ही ये पता लगाया जा सकता है कि यह गिरोह कितनी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा था. जिसका पता तब चला जब पुलिस के हाथे गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार हूए. हालांकि पुलिस अब इनके पूरे गैंग को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिरासत में आए 2 चोरों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 23:15 IST

Source link