झांसी. विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने झांसी में प्रदर्शनी और सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश भर से आए ब्लॉगर्स, छात्र और टूरिज्म से जुड़े कारोबारी ने हिस्सा लिया. पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. पर्यटन को बढ़ावा देने में भूमिका निभा रहे लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस समय बुंदेलखंड में पर्यटन विकास के लिए 78 करोड़ रूपए की परियोजनाओं पर काम हो रहा है. किलों को पीपीपी के आधार पर लीज पर देकर उनको डेवलप कराने के लिए प्राइवेट एंटरप्रेन्योर को आमंत्रित किए गए हैं. कई लोग निवेश का ऑफर दे चुके हैं. बहुत जल्दी इन पर काम शुरू हो जाएगा.किले में गूंजेगी शहनाईमंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह के किलों की व्यवस्था आप राजस्थान में देखते हैं, बंबई से आकर लोग बड़ी-बड़ी शादियां करते हैं, उस तरह की व्यवस्था हम बुंदेलखंड में करने का प्रयास करेंगे ताकि हमारे किलों में आकर लोग गौरवान्वित महसूस करें. खास तौर पर विदेशी मेहमान आता है, विदेशी पर्यटक आता है, वो किले में ठहरना, किले का दर्शन करना और किलों के बीच में 10 -15 दिन व्यतीत करने में खुद को सौभाग्यशाली समझता है.FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 20:57 IST