UP News: बलरामपुर में अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ त्रासदी, राप्ती नदी उफान पर, 350 से अधिक गांव जलमग्न

admin

UP News: बलरामपुर में अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ त्रासदी, राप्ती नदी उफान पर, 350 से अधिक गांव जलमग्न



हाइलाइट्सराप्ती नदी का जलस्तर ने तोड़े अपने सभी पिछले रिकॉर्ड 350 से अधिक गांव बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है150 से अधिक गांव टापू बन गए हैं, जहां पहुंचना मुश्किल बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर में बाढ़ की तबाही से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. राप्ती नदी का जलस्तर अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए खतरे के निशान से 1.28 मीटर ऊपर पहुंच गया है और इसका लगातार बढ़ना जारी है. 350 से अधिक गांव बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है. 150 से अधिक गांव टापू बन गए हैं, जहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल हो गया है. शहर के अंदर बाढ़ का पानी भर गया है. नेशनल हाईवे-730 पर कई जगह बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन रोक दिया गया है. बलरामपुर से बढ़नी होते हुए गोरखपुर के मार्ग पर आवागमन ठप है. राप्ती नदी पर बना चंदापुर तटबंध टूट जाने से दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो चुकी है.
इसके पहले 2013 में भी राप्ती नदी पर बना यह तटबंध टूटने से भारी तबाही हुई थी. बाद में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च करके फिर से तटबंध बनाया गया था. लेकिन तमाम प्रशासनिक दावों के बीच यह तटबंध भी धराशाई हो गया. बलरामपुर शहर के आधे हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. पहलवारा, श्याम विहार कॉलोनी, सिविल लाइन, खमौव्वा, धुसाह सहित तमाम शहरी क्षेत्र में पानी आ जाने से अफरा-तफरी मची है.
आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठपडवेज बस स्टैंड और बिजली घर में भी पानी घुस गया है, जिससे आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है. मिल रही सूचनाओं के अनुसार गांवों में पानी घुस जाने से लोग सुरक्षित स्थानों पर डेरा जमाए हुए हैं. तमाम लोग घरों की छतों पर बैठकर किसी तरह बाढ़ से निपटने का प्रयास कर रहे हैं. डीएम डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड टीम लगाई गई है और जहां से भी सूचना मिलती है वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इन सबके बावजूद जिस तरह अचानक बाढ़ ने बलरामपुर को अपनी आगोश में लिया है वह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी साबित हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Balrampur news, UP floods, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 06:35 IST



Source link