हाइलाइट्सपशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने एक चूहे की हत्या को लेकर कोतवाली थाने में तहरीर दी थी चूहे की मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है बदायूं. यूपी के जनपद बदायूं से एक अनोखा मामला सामने आया है. अपने अभी तक इंसानों और जानवरों के पोस्टमॉर्टम की बात तो सुनी होगी, लेकिन क्या कभी चूहे के पोस्टमॉर्टम की बात सुनी है? दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक चूहे का बरेली के IVRI में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आएगी. तीन अलग-अलग जगह की रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण पता चल पाएगा.
दरअसल, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है, जिसमें एक चूहे को मारने के उद्देश्य से उसकी पूंछ पर पत्थर बांधा गया और नाले के पानी में डुबोया गया. जिसका वीडियो भी पशु प्रेमी ने बनाकर सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने चूहे का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
7 दिन बाद आएगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्टपूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पनवाड़ी मोहल्ले का है. गुरुवार को पशु प्रेमी विकेंद शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पनवाड़ी मोहल्ले से गुजर रहे थे. तभी मोहल्ले के मनोज कुमार एक चूहे को नाले में डुबो रहे थे. वो चूहे को मौत के घाट उतारने के उद्देश्य से उसकी पूंछ में पत्थर बांधकर बहते हुए नाले में छोड़ दिया था. उन्होंने उस चूहे को नाले से निकाला और थोड़ी देर बाद चूहे की मौत हो गई. इस पूरी घटना की पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना ली. इसके बाद पशु प्रेमी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसपर सदर कोतवाली ने शुक्रवार को चूहे का पोस्टमार्टम कराया है. जिसकी रिपोर्ट 7 दिन बाद आएगी, क्योंकि मौत की वजह जानने के लिए तीन अलग-अलग जगह से रिपोर्ट आनी है.
जांच में जुटी पुलिसवहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. पशु प्रेमी का कहना है कि अगर पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो वह कोर्ट का भी सहारा लेंगे और किसी भी हालत में ऐसे लोगों को छोड़ेंगे नहीं जो पशुओं के साथ क्रूरता कर उनकी हत्याएं करते हैं. इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी ने संसाधन न होने की वजह से पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद आज चूहे का पोस्टमार्टम हुआ.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, Badaun police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 07:24 IST
Source link