आगरा/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचने के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.’’ उन्होंने कहा कि मैं भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के दिन आगरा आया हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे.’ बांग्लादेश में, हाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना को हटना पड़ा और देश छोड़ना पड़ गया. हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी देश में हिंसा की घटनाएं जारी रहीं, जिनमें हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर लक्षित हमले किये गए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ भाषण, दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का किया अनावरणमुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने भाषण का एक क्लिप ‘एक्स’ पर भी साझा किया. उन्होंने आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, ‘हमें विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है.’ राठौर एक राजपूत सरदार थे, जिन्हें 17वीं शताब्दी में मारवाड़ पर मुगलों के कब्जे की कोशिशों के खिलाफ प्रतिरोध का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में लाइट्स चोरी कांड में नया मोड़, पूरा मामला ही पलट गया, पुलिस ने साधी चुप्पी
हिंदुओं पर अत्याचार हुए, मंदिरों को तोड़ा गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि आगरा में कन्हैया का वास है, यहां के कण-कण में राधाकृष्ण हैं. यहां कला है, आस्था है और विश्वास है. यही राष्ट्र की निष्ठा को बढ़ाती है. हमें देश तोड़ने वालों से, समाज-जाति-भाषा के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहना होगा.
Tags: Agra news, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, UP news, Up news today, UP politicsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 19:58 IST