रिपोर्ट: चंदन सैनी
मथुरा: यूपी सरकार मथुरा जिले का विकास कर उसे स्मार्ट सिटी में शामिल करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए नगर निगम का विस्तार भी किया. साथ ही साथ यह भी नोटिस कराया कि निगम की सीमा में जो भी कॉलोनी आएंगी, उन सभी का कायाकल्प, सौंदर्यीकरण और यहां रहने वालों की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. लेकिन नगर निगम के वार्ड नंबर-3 विकास नगर और शांति नगर में ठीक इसके उल्टा हो रहा है. विकास नगर और शांति नगर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. कॉलोनियों में पानी की निकासी के लिए ना तो नालियों की व्यवस्था है और ना ही आने-जाने के लिए पक्की सड़क है. वार्ड नंबर-3 में है तो सिर्फ हादसों का दावत देते विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए बॉक्स, जो बारिश होते ही जान लेने की तैयारी में जुट जाते हैं.
विकास और शांति नगर में ‘विनाश ही विनाश’
वार्ड नंबर-3 के विकास नगर और शांति नगर में जगह-जगह आपको विनाश के गड्ढे और समस्याओं से जूझते अशांत कॉलोनी वासी दिखाई देंगे. यहां रहने वाले लोग अपने आप को कोसते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, गंदगी का भरमार और घरों में भरा हुआ पानी यह उन जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के लिए धब्बा हैं, जो जनता की सेवा करने के नाम पर मलाई काट रहे हैं. स्थानीय महिला ने बताया कि 20 साल से हम लोग इसी तरह से जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं. बच्चों को गली पार करने में बड़ी परेशानी होती है. कुछ लोग पलायन करने के बाद कहीं दूसरी जगह रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. सड़कों पर बारिश का पानी भर जाता है और बिजली की खंबे और बॉक्स इतना नीचे हैं कि आए दिन यहां बिजली की चपेट में कोई न कोई आ जाता है
अधिकारी सुनते नहीं और पार्षद घर से भगा देते हैं
वार्ड नंबर-3 के शांति नगर में रहने वाली एक महिला ने NEWS18 LOCAL की टीम से बात करते हुए बताया कि ना तो कोई अधिकारी हमारी सुनता है और ना ही पार्षद कोई सुध लेता है. कभी-कभार हम लोग पार्षद के यहां अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो पार्षद हमें घर से भगा देता है और हमारी एक नहीं सुनता. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि घरों के सामने भरा हुआ पानी और गंदगी का अंबार बच्चों और बुजुर्गों के लिए बिमारियों का जड़ बन गया है.
महापौर की भी नहीं सुनती हैं पार्षद
नगर निगम के महापौर मुकेश आर्य बंधु से वार्ड नंबर-3 की समस्याओं को लेकर बात की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए बजट के अनुसार दे दिए गए हैं. जिन कॉलोनियों में अधिकतर यह समस्याएं हैं. उनके लिए पार्षदों को बोला गया है कि विकास कार्य लगातार कराते रहें. लेकिन जब उनसे यह बात की गई कि पार्षद का रवैया सही नहीं रहता तो उन्होंने कहा कि मेरे काफी समझाने के बाद भी वार्ड पार्षद सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. मैं जल्द ही लोगों की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करूंगा.
स्वस्थ रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर पीके विश्वास ने बताया कि बीमारियां बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पानी का रुकना, नालियों की सफाई न होना. जहां डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, मच्छर पलते हैं. उनसे ज्यादा बीमारियों को बढ़ावा मिलता है. वहीं उन बीमारियों की रोकथाम के लिए उपाय बताते हुए कहा कि घर के सामने या आस-पास पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए. नियमित सफाई करनी चाहिए और कीटनाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए, गर्म पानी पीना चाहिए और ताजा भोजन करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 15:13 IST
Source link