आजमगढ़: जिले में एक बेहद दिलचस्प और भावुक मामला सामने आया है. आज से 49 साल पहले 8 साल की उम्र में एक छोटी सी बच्ची किसी मेले में गुम हो गई थी. तब से लेकर आज तक वह अपने परिवार से मिलने की हर संभव कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन 49 साल तक उसकी कोशिश सफल नहीं हो पाई. लेकिन आजमगढ़ पुलिस की मदद से 49 साल बाद फूला देवी अपने परिवार से दोबारा वापस मिल सकी. 57 वर्षीय यह महिला अब अपने परिवार से दोबारा मिलकर बेहद खुश है. वर्तमान में महिला का एक 34 वर्षीय बेटा भी है.
8 वर्ष की उम्र में हुई थी किडनैप
दरअसल सन 1975 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बच्ची जिसकी उम्र उस समय महज 8 वर्ष थी. वह अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में मेला देखने गई थी, जहां भाई बहनों के साथ खेलते खेलते वह कहीं गुम हो गई. तब से लेकर आज तक वह महिला अपने परिवार से मिलने की तमाम कोशिश करती रही, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम रही. आजमगढ़ पुलिस की सूझबूझ के चलते आज 49 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ी वह बच्ची जो कि अब महिला हो चुकी है, वह अपने प्रिय जनों से अपने भाई बहन से अपने मां-बाप से मिलने में कामयाब हो सकी.
मिशन मुस्कान के तहत हुआ खुलासादरअसल बच्ची की गुमशुदगी के बाद उनके माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी, लेकिन 49 साल तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका. इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इस पूरे घटना का खुलासा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने किया है. वहीं इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि 19 दिसंबर को रामपुर जिले की एक प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा रानी के द्वारा आजमगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला की जानकारी दी गए थी, जो वहां पर काम कर रही है. इसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने टीमों का गठन कर आजमगढ़ के आसपास के थानों में तलाशी शुरू कर दी.
इस जगह था महिला का घर
इसी क्रम में महिला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में चूंटीदार गांव में तस्दीक करना शुरू किया, तो पुलिस को पता चला कि इस गांव में 49 वर्ष पूर्व एक महिला फूला देवी जो कि अपनी मां श्यामा देवी के साथ 1975 में मुरादाबाद गई थी और वहीं से लापता हो गई थी. पीड़िता के भाई जिसका नाम लालधर जो आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसने भी इस बात की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस का यह ऑपरेशन सफल हो सका.
बुजुर्ग व्यक्ति ने लालच देकर किया था किडनैप
इस बारे में लोकल18 से बातचीत करते हुए 49 वर्ष पूर्व घर से लापता हुई फूला देवी ने बताया कि आज जिस तरह से पुलिस प्रशासन और आप लोगों के सहयोग से परिजनों से मुलाकात हुई है निश्चित रूप से मैं बहुत खुश हूं. फूला देवी ने बताया कि जब मैं नाबालिक थी, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति लालच देकर हमें अपने साथ मुरादाबाद के सहसपुर गांव लेकर गए थे. जहां से हमें दोबारा रामपुर जिले में बेच दिया गया. जहां मैं काम करती थी. वहां की मैडम से हमने इस बारे में जानकारी दी, तो मैडम ने इस बारे में आजमगढ़ के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद हम अपने परिवार से मिल सके हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:54 IST