हाइलाइट्सडीजीपी प्रशांत कुमार के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का असर दिखने लगा है13 महीने में 50 हजार से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गईलखनऊ. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का असर दिखने लगा है. इस मुहीम के तहत 13 महीने में 50 हजार से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई. 13 महीने 10 दिन में 50010 अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई. बता दें कि डीजीपी ने 1 जुलाई 2023 को “ऑपरेशन कनविक्शन” शुरू किया था.
13 महीने में 87 माफिया, बच्चों और महिला संबंधी अपराध करने वाले 6944 ,गंभीर और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने वाले 15541 अन्य अपराधों में 27438 दोषियों को सजा दिलाई गई. इसमें 29 मामलों में 44 दोषियों को मृत्यु दंड की सजा हुई है. इसके अलावा 2453 मामलों में 4953 दोषियों को उम्र कैद की सजा दिलाई गई.
हर महीने 20 अपराधियों सजा दिलाने का था टारगेटबता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने “इन्वेस्टिगेशन ,प्रॉसीक्यूशन एवं कनविक्शन” के फॉर्मूले पर चलने के लिए स्पेशल पोर्टल बनाया था. इसके तहत हर जिले को हर महीने 20 मामलों में सजा कराने का टारगेट दिया गया था. इसमें माफिया ,महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, हत्या, लूट, डकैती, अवैध धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों के 20-20 मामलों में हर महीने सजा कराने का टारगेट दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिए अपराधियों को सजा दिलाई गई.
अपराधियों में डर पैदा करना था मकसद ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि पुलिस ने जहां पुराने मामलों को तेजी से निपटाया, साथ ही नए मामलों में भी तेजी देखने को मिली. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन से माफियाओं और परदहियों में भी कड़ा संदेश दिया गया कि अब मामला लटकेगा नहीं और कानून के तहत सजा होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ऑपरेशन की सफलता का श्रेय प्रभावी विवेचना और पैरवी को दिया है.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 10:22 IST