नई दिल्ली. UP NEET PG 2023 Counselling: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग में शामिल होने वालों के लिए बड़ा अपडेट है. दरअसल, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 2 की तारीखों को संशोधित किया है. उम्मीदवार संशोधित डेट की आधिकारिक सूचना डीजीएमई की वेबसाइट dgme.up.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं. सत्र की शुरुआत 5 सितंबर, 2023 से होगी.
संशोधित समय सारिणी के अनुसार, ऑनलाइन विकल्प भरना कल यानी 4 सितंबर से शुरू होगा और अभ्यर्थी 7 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे. सीट आवंटन रिजल्ट 8 या 9 सितंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार 10 सितंबर से सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया 11 सितंबर से 14 सितंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन विकल्प भरने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार डीजीएमई, यूपी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
UP NEET PG 2023 Counselling: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग विकल्प कैसे भरें
सबसे पहले डीजीएमई की आधिकारिक साइट dgme.up.gov.in पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर उपलब्ध यूपी नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन डेट लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
चॉइस फिलिंग विंडो खुल जाएगी.
विकल्प भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें-NEET SS 2023 का संशोधित शेड्यूल जारी, यहां चेक करें नई तारीखें, जानें क्यों निरस्त हुई थी परीक्षाUPSC ESE 2023: इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, जानें कितने लोगों को मिलेगी नौकरी
.Tags: Education news, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 08:33 IST
Source link