वाराणसी. नगर निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के समाजवादी कंबल के तोड़ के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है. नेत्र शिविर के जरिए बीजेपी निकाय चुनाव में लोगों की आंखों की रोशनी बन कर कमल खिलाना चाह रही है. इसके लिए बाकायदा वार्ड स्तर पर बीजेपी की ओर से नेत्र शिविर कैंप लगाए जा रहे हैं. इस शिविर में मुफ्त में लोगों के आंखों की जांच कराई जा रही है.इसके साथ ही उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा परामर्श भी मिल रहा है. इस अभियान के लिए बीजेपी ने समाजसेवी संगठनों को भी जोड़ा है जो वार्ड स्तर पर ऐसे आयोजन कराने में मदद कर रही है. इस कैंप के जरिये मोहल्लों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम ओर बीजेपी लोगों तक पहुंचना चाह रही है.काशी क्षेत्र कार्यालय निर्माण विभाग के सह-संयोजक हेमंत राज ने बताया कि वार्ड पर इस तरह के नेत्र शिविर का आयोजन बीजेपी की दो सहयोगी संस्था रचना अनाथालय वेलफेयर सोसाइटी और यंग लीफ फाउंडेशन की मदद से कर रही है. इस तरह के शिविर का आयोजन हर पांच दिन में वाराणसी के अलग-अलग वार्ड में कराया जाएगा. दो महीने में ऐसे शिविर के जरिये पांच लाख लोगों के निःशुल्क जांच का लक्ष्य रखा गया है.हर वार्ड में 500 लोगों की जांच का लक्ष्यहर वार्ड और मोहल्ले में लगभग 400 से 500 लोगों के नेत्र जांच की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि, चुनावी ठंड में जहां सपा समाजवादी कंबल के जरिये लोगों के जुड़ना चाह रही है. तो दूसरी तरफ, बीजेपी सेवा भाव के जरिए लोगों को जोड़ने में लगी है. इस कवायद से कौन सी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने साथ जोड़ पाएंगी इसका पता निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही साफ होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 20:46 IST
Source link