नई दिल्ली. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के इलाके में भारतीय जनता पार्टी की यूपी निकाय चुनाव में हार हुई है. बृजभूषण गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और इसे उनका गढ़ भी कहा जाता है, लेकिन निकाय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. गोंडा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार उजमा राशिद ने 3439 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय डॉ सतेंद्र सिंह जीत गए हैं.
यूपी निकाय चुनाव में सबकी निगाहें गोंडा पर लगी हुई थीं. इसका असर गोंडा की कटरा, मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर, धानेपुर और तरबगंज में देखा गया है. कटरा में समाजवादी पार्टी की शमा परवीन ने जीत हासिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BJP, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Samajwadi party, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 00:16 IST
Source link