कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने के लिए बस्ती आए थे. उन्होंने मंच से अपने संबोधन में पहला शब्द जो कहा वो बस्ती जनपदवासियों को गौरवान्वित कर दिया. जनसभा में मौजूद जानता ने सीएम योगी की बातों को सुनकर जमकर तालियां बजाई और योगी जी का अभिवादन किया.
मौका था बस्ती में द्वितीय चरण होने वाले निकाय चुनाव के बिगुल फूंकने का, जहां निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा करने आए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधन के शुरू में ही बस्ती की पौराणिकता और पवित्रता का वर्णन किया. उन्होंने कहा मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,मुझे उत्तर प्रदेश के एक पौराणिक और ऐतिहासिक जनपद में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
पुत्रकामेष्ठि यज्ञ की धरती है बस्तीउन्होने कहा कि बस्ती की इस धरती का जहां एक पौराणिक महत्व है. तो वहीं यह एक महान क्रांतिकारियों की भी धरती है. साथ ही यहां पर अनेकों विश्व विख्यात लेखक, कवियों ने भी जन्म लिया है, यही वह धरती है जहां पुत्रकामेष्ठि यज्ञ हुआ था. जिसके बाद भगवान राम अवतरित हुए थे, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसे पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
11 मई को होगा मतदानआपको बता दें कि बस्ती जनपद में द्वितीय चरण में 11 मई को मतदान होना है, जिसमें एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतो के अध्यक्षों का चुनाव होना है, चुनाव में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए बीजेपी ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी है, मंच से योगी जी ने भी बीजेपी के सभी 10 प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 14:37 IST
Source link