हरिकांत शर्मा/आगरा. नगर निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार का शोरगुल मंगलवार को थम गया है. 4 मई को आगरा निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. यानी कि पार्षद प्रत्याशी और मेयर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब जनता के हाथों में है. 21 अप्रैल को इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया और यह प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ शहर में जनता को लुभाने के लिए और चुनाव प्रचार करने के लिए निकले है.
इस दौरान आगरा शहर में इन पार्षद प्रत्याशी और मेयर प्रत्याशियों के नाम की खूब चर्चा रही. चर्चा इसलिए रही क्योंकि यह अजब-गजब प्रत्याशी हैं. कहीं मां बेटी एक साथ चुनाव लड़ रही है तो किसी वार्ड में सास बहू चुनाव मैदान में आमने-सामने है. कई पार्षद और मेयर प्रत्याशी बेहद यंग और फिट है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के बारे में जो इन निकाय चुनाव में खूब चर्चा रही है.
जूही प्रकाश जाटव, मेयर प्रत्याशी (समाजवादी पार्टी)जूही प्रकाश जाटव को समाजवादी पार्टी ने मेयर प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. एमबीए की पढ़ाई की है. जूही प्रकाश जाटव बेहद यंग और फिट हैं. उनके चुनाव प्रचार करने का तरीका युवाओं को खूब भा रहा है.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
राधा स्वामी सत्संग सभा और आगरा प्रशासन आमने-सामने, यमुना की तलहटी में क्या चल रहा है? जानिए
Agra News: रात में आसान हुआ ताज महल का दीदार, अब ऑनलाइन मिलेंगे टिकट, जानिए प्रोसेस
गर्मी में कुत्ते क्यों हो जाते हैं खूंखार? 1 दिन में 700 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल
UP Nikay Chunav 2023: जब आगरा की सड़कों पर काले घोड़े पर सवार होकर निकले पुलिस कमिश्नर, जानिए वजह
घर में सो रहे परिवार पर आधी रात को गिरी मकान की छत, तीन लोग बाहर थे तो बचे, दो की दर्दनाक मौत
आगरा: चंद्रशेखर आजाद लिए गए हिरासत में, फिर रिहा किए गए, आसपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आए थे…
लव जिहाद पर बनी ‘The Kerala Story’ फिल्म देखने वालों का चंदन तिलक लगाकर होगा स्वागत
UP Board Result 2023: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा समेत 75 जिलों की टॉपरों की लिस्ट देखी आपने ?
Good News: नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर, तो आगरा का यह संस्थान दे रहा मुफ्त कोचिंग
Taste of Agra: समोसे से गायब हुआ आलू! लोगों को भाया चाइनीज समोसा
District Wise 10th 12th Toppers List: यूपी के 75 जिलों में कहां से कितने बच्चों ने किया टॉप, चेक करें लिस्ट
उत्तर प्रदेश
मां बेटी ने खूब बटोरी चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियांआगरा वार्ड नंबर 29 धांधूपुरा से मां बेटी एक साथ चुनाव मैदान में उतरी है. सुजाता देवी मेयर प्रत्याशी तो वहीं उनकी बेटी प्राची गौतम वार्ड नंबर 29 जन अधिकार पार्टी से पार्षद प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में है. सुजाता की बेटी प्राची गौतम पेशे से सेल्स गर्ल है और उन्होंने पॉलिटेक्निक सिविल की पढ़ाई की है इनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है.
सोनू देवी की सुंदरता की चर्चावार्ड नंबर 22 से दूसरी बार निर्दलीय पर्चा भरने वाली सोनू देवी भी इन निकाय चुनाव में चर्चा का विषय बनी रही है. सोनू देवी पहले भी पार्षद रह चुकी हैं और दूसरी बार निर्दलीय पर्चा भरा है. सोनू देवी का कहना है कि जनता का दोबारा प्यार मिला तो वह फिर से विकास की गंगा बहाएंगे. इसके अलावा सोनू देवी की सुंदरता भी उनकी चर्चा का कारण रही.
खूबसूरती के मामले में नीलम सिंह आगेखूबसूरती के मामले में पार्षद प्रत्याशी नीलम सिंह सबसे आगे हैं. वार्ड नंबर 40 आजाद समाजवादी पार्टी से पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.नीलम सिंह का कहना है कि उन्हें अगर जनता का प्यार मिलता है तो वह सड़क, गली, खरंजा पब्लिक प्लेस, सभी जगह विकास कराएंगी.
सास और बहू की टक्करसास मीना देवी आम आदमी की टिकट पर तो वहीं बहू चारु राजोरा वार्ड नंबर 10 से पार्षद पद के लिये एक साथ चुनाव मैदान में आमने सामने है. दोनों सास -बहू के अलग-अलग चुनावी मुद्दे हैं और अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सास-बहू की जोड़ी आगरा शहर में लोगों को खूब भा रही है. सास और बहू में किसकी जीत होगी यह जनता तय करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 15:10 IST
Source link