Up Nagar Nikay Chunav 2023 : चुनाव में लगे कर्मचारियों ने किया मतदान, दो पालियों में कराई गई सभी की ट्रेनिंग

admin

Up Nagar Nikay Chunav 2023 : चुनाव में लगे कर्मचारियों ने किया मतदान, दो पालियों में कराई गई सभी की ट्रेनिंग



संजय यादव/बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर के दूसरे चरण में मतदान होना है जिसको लेकर पोलिंग बूथ पर लगने वाले कर्मचारियों का मतदान कराया गया. उसके साथ ही मतदान करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें मतदान कराने के लिए तैयार किया गया है. ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत मतदान कर्मियों को न आए. उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दियाहै.

बाराबंकी जिले में दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में चुनाव में लगने वाले सभी कर्मचारियों को आज मतदान का मौका दिया गया. बाराबंकी जीआईसी ऑडिटोरियम में पहले सभी पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों को दो पालियों में चुनाव का पाठ पढ़ाया गया. उसके बाद निर्वाचन में लगे कर्मचारियों की वोटिंग कराई गई. प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र से इन सभी कर्मचारियों का मतदान कराया गया. वहीं कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके काफी खुशी जाहिर की. आपको बता दें कि बाराबंकी की एक नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में कुल 447 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर 1,996 कर्मचारी चुनाव कराएंगे.

सरकारी कर्मचारियों ने किया मताधिकार का प्रयोगबाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों को दो पाली में ट्रेनिंग दी गई. साथ ही सभी को निर्वाचन सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा कर्मचारियों ने मतदान के लिए 12 अधिकारियों के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी भी तैनात किए गए थे. जहां कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके साथ ही चुनाव में पोलिंग बूथ पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है. ताकि चुनाव कराने के दौरान किसी भी प्रकार की कर्मचारियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े जिला प्रशासन भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 12:23 IST



Source link