हाइलाइट्समुस्लिम परिवार ने घर में स्थापित की सिद्धि विनायक की प्रतिमापेश की सौहार्द की मिसालहिंदू- मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं मानती हूंरिपोर्ट- रंजीत सिंह
अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया. रूबी आसिफ खान ने बताया की आज मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है. 7 दिनों के लिए और मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्यौहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे अच्छा लगता है यह सब करना.
रूबी आसिफ खान ने अपने आवास पर पूरे विधि-विधान के साथ सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा जयकारे एवं बैंड-बाजे के स्थापित की है. उन्होंने बताया कि छह दिन तक पूजन के बाद छह सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान भगवान गणेश को लड्डू, मोदक चढ़ाया गया. रूबी आसिफ खान ने बताया कि भगवान श्री गणेश में उनकी आस्था है. इसलिए उन्होंने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की है.
श्रीकांत त्यागी के परिवार से आज मिलेगा सपा का डेलीगेशन, एक सदस्य हत्या का आरोपी!
रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है. मेरी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से है. वह सारे धर्म मानती है. वह चाहती है कि हिंदू- मुस्लिम सब एक होकर सारे त्यौहार मनाए. कोई भेदभाव किसी में ना रहे. यह सब उनकी आस्था है और हमारी भी आस्था है. गणेश जी को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है और आठवें दिन विसर्जन करने ले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Ganesh Chaturthi Celebration, Hindu-Muslim, UP newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 10:54 IST
Source link