फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण के साथ ही बुलडोजर बाले बाबा (Bulldozer baba) का खौफ एक बार फिर से दिखने लगा है. योगी सरकार पार्ट 2 के साथ ही यूपी पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई है. फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाई तो अपराधियों में हड़कंप मच गया. एक अपराधी गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण करने मुझे गोली मत मारो की गुहार लगाता हुआ पहुंच गया.
पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो पुलिस ने चुनाव के बाद दोबारा कार्रवाई को तेज कर दिया. पुलिस ने फरार अपराधियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है. फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह मुनादी करा दी है. आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. इस बीच पुलिस ने लाउडस्पीकर लागकर ऐलान कर दिया है कि अपराधी सरेंडर कर दें, अन्यथा वह कुर्की करेगी. इसे देखते हुए भयभीत होकर अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
Yogi 2.0: योगी सरकार युवाओं को जल्द देगी सरकारी नौकरी का तोहफा, CM ने अधिकारियों को दिया ये आदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 130/22 धारा 147, 148, 302, 504, 506 भादवि व 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट के वांक्षित अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव उर्फ गुड्डू निवासी सीएल वाटिका कस्बा अरांव की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई.
मुनादी के बाद दहशत में आया अपराधीउसका सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने मुनादी करा दी. इस कार्रवाई से भयभीत होकर अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी तख्ती लटकाकर थाने पहुंच गया. उसने तख्ती पर लिखा ‘मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. मुझे पुलिस गोली न मारे’ इसके साथ ही उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.
आपके शहर से (फिरोजाबाद)
उत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firozabad Crime News, UP criminal surrender, UP news, UP police
Source link