रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा: यूपी सरकार ने 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) लोगों की सुविधा के लिए चलाई है, लेकिन आपातस्थिति में लोगों की मदद करने वाली 108 एंबुलेंस की खुद की हालत बेहद खस्ता होती जा रही है. इसी कड़ी में मथुरा जिले में स्वास्थ्य विभाग भी राम भरोसे चल रहा है. जहां मरीजों को लेने एंबुलेंस तो जाती है. लेकिन वह खुद रास्ते में चलते हुए बीमार पड़ जाती है. बीमार व्यक्ति को लेने गई एंबुलेंस जब खुद ही बीमार पड़ जाए तो स्वास्थ्य विभाग का राम ही रखवाला है.
दरअसल मथुरा जिले में करीब 59 एंबुलेंस हैं. इन 59 एंबुलेंस की स्थिति अधिकतर नाजुक ही बनी रहती है. सड़कों पर फर्राटा भरने वाली एंबुलेंस अधिकतर चलते-चलते इसके पहिए सड़क पर थम जाते हैं. एक नहीं दो नहीं बल्कि अधिकतर इसी तरह की एंबुलेंस जिले के सरकारी अस्पतालों में चल रही हैं. एंबुलेंस की स्थिति अगर देखेंगे तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
नीलामी की आ रही है नौबतNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए कोविड-19 कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉक्टर भूदेव जी का कहना है कि 28 एंबुलेंस 108 की और और 28 एम्बुलेंस 102 के अतिरिक्त ALS की तीन एम्बुलेंसों में से एक में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसे ठीक कराने के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों को लाने ले जाने का काम एंबुलेंस लगातार करती हैं. गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अलावा जिला अस्पताल में भी आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस खराब खड़ी हुई हैं.
खराब एंबुलेंस की स्थिति खस्ता हो गई है. एंबुलेंस को जल्द ही नीलामी करने की तैयारी मथुरा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 108 ambulance, Ambulance Service, Mathura news, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 14:04 IST
Source link