रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी: उत्तर प्रदेश का शिक्षक एमएलसी चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. अभी तक जहां अधिकतर सीटों पर शिक्षक संघ ही अपने प्रत्याशी उतारता था. वहीं पहली बार भाजपा भी मैदान में आ गई है. बहुचर्चित प्रयागराज झांसी खंड से भारतीय जनता पार्टी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है. भाजपा ने अपने पहले प्रत्याशी के तौर पर डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को चुना है. डॉक्टर बाबूलाल तिवारी भाजपा के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं यह इस बात से साफ हो जाता है कि उनके नामांकन के लिए खुद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी आ रहे हैं.
बाबूलाल तिवारी के प्रत्याशी बनने से झांसी और बुंदेलखंड के शिक्षकों में खुशी की लहर है. एक सामान्य परिवार में जन्मे बाबूलाल तिवारी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. तमाम विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए भी आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बाबूलाल तिवारी के योगदान की एक लंबी गाथा है. बुंदेलखंड महाविद्यालय के विकास के साथ ही उन्होंने चार से पांच अन्य महाविद्यालयों को विकसित किया जहां आज विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए किया कामबीकेडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके राय ने कहा कि डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने एक छात्र के तौर पर बुंदेलखंड महाविद्यालय से शुरुआत की और बतौर प्राचार्य वहीं से रिटायर हुए. उन्होंने अपना पूरा जीवन छात्रों और शिक्षकों की भलाई के लिए ही व्यतीत किया है. छात्र नेता के तौर पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. शिक्षकों के नेता के तौर पर शिक्षक समुदाय के सभी मुद्दे प्रमुखता से उठाए. प्राचार्य के तौर पर भी कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शिक्षकों के मुद्दों को देंगे प्राथमिकताबुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड का सौभाग्य है कि पहली बार कोई बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रत्याशी शिक्षक एमएलसी चुनाव में खड़ा हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबूलाल तिवारी पर भरोसा दिखाकर शिक्षकों के उद्धार के नए रास्ते खोल दिए हैं. बतौर एमएलसी व शिक्षकों के सभी मुद्दे प्रमुखता से उठाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Election News, Jhansi news, UP BJP, UP MLC Election 2022, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 09:59 IST
Source link