हाइलाइट्सUP बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 के राज्य अध्यापक पुरस्कार की सूची जारी की है.शिक्षिका ने मेहनत के दम पर 80 दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ा है. मेरठ. कहा जाता है कि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान होता है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऐसी ही एक शिक्षिका हैं. रजपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानचार्य पुष्पा यादव ने 80 दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ा है. साथ ही अपने स्कूल की भी कायापलट कर दी है. उनके इस कार्य को देखते हुए आगामी शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें सम्मानित करेंगे.
मेरठ के रजपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानचार्य पुष्पा यादव ने स्कूल की दशा और दिशा ही बदल दी है. पहले जिस स्कूल की हालत जर्जर थी उसे पुष्पा ने मॉडल स्कूल बनाने का कमाल कर दिखाया है. इतना ही नहीं शिक्षिका ने मेहनत के दम पर 80 दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा है. उनके इस कार्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस पर सम्मानित करेंगे.
आधुनिक तकनीक से पढ़ाईइस पुरस्कार के लिए चयनित पुष्पा यादव ने अपने विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस स्कूल के बच्चे आज प्रोजेक्टर पर पढ़ाई करते हैं. लाइब्रेरी में देश-दुनिया की करीब दो हजार से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के लिए पुष्पा यादव ने समूचे स्कूल परिसर को टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बना दिया. जैसे स्कूल की प्रत्येक दीवार से लेकर जमीन तक पढ़ाई से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं.
बड़े हैं बच्चों के सपनेबता दें कि पुष्पा यादव को निपुण भारत मिशन के तहत Eduleaders यूपी अवॉर्ड-2022 भी मिला है. बच्चों के चेहरे पर स्कूल आने की खुशी देखी जा सकती है. इन सभी बच्चों के अपने अपने सपने हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है. कोई इंजीनियर और कोई बिटिया सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 के राज्य अध्यापक पुरस्कार की सूची जारी की है. यूपी के 75 जिलों से एक-एक शिक्षक को यह पुरस्कार मिलेगा. 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पांच सितंबर को लखनऊ में सम्मानित करेंगे. बाकी 65 शिक्षकों के लिए जनपद स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे.
ये होंगे सम्मानितपश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से पुष्पा यादव, गाजियाबाद से काजल शर्मा, गौतमबुद्धनगर से दीपशिखा, बुलंदशहर से रेनू रानी, बिजनौर से सुधीर कुमार, अलीगढ़ से सुरेंद्र कुमार, हापुड़ से अरुणा कुमारी राजपूत, मथुरा से पूजा चौधरी, मुरादाबाद से खिलेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर से सोनिया कुमारी, सहारनपुर से सुशील कुमार, शामली से मनोज कुमार का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Meerut news, Teachers day, UP newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 19:21 IST
Source link