UP में घटेगा बिजली बिल, पौने 4 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, पहली बार होगी इतनी कटौती – uppcl cut down fuel surplus charge by 2 percent after decade near 4 Crore consumers to get big relief in may 2025 UP me ghatega bijli

admin

UP में घटेगा बिजली बिल, पौने 4 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Last Updated:April 24, 2025, 18:23 ISTUP Latest News : यूपी के पौने चार करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. बिजली उपभोक्ताओं को मई माह में बिजली बिल में बड़ी राहत मिलने वाली है. बीते कई दशक में पहली बार बिजली बिल में कमी होगी.UP News : यूपी में बिजली बिल में मई माह में उपभोक्ताओं को लेगी राहत, फ्यूल सरप्लस चार्ज में 2% की कटौती की जाएगी. हाइलाइट्समई में यूपी में बिजली बिल में 2% की कमी होगी.यूपी के 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.UPPCL ने अप्रैल में 1.24% ईधन अधिभार लगाया था.लखनऊ. यूपी में बिजली बिल से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. UP में बिजली उपभोक्ताओं को मई माह में राहत मिलेगी. बीते कई दशक में पहली बार बिजली बिल में 2% की कमी होगी. यूपी के करीब 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के बिल में 2% की कमी होगी. मई माह में 2% फ्यूल सरप्लस चार्ज की कटौती की जाएगी.

UPPCL ने अप्रैल माह में 1.24% ईधन अधिभार शुल्क लगाया था. अब हर माह बिजली बिल में ईधन अधिभार शुल्क या तो घटेगा या फिर बढ़ेगा. डीजल/पेट्रोल की तर्ज पर बिजली बिल हर माह बढ़ेगा/घटेगा. यूपी विधुत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने यह जानकारी दी. फिर UPPCL आगे भी ईधन अधिभार शुल्क नहीं बढ़ा सकेगा. फरवरी में 170 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं का सर प्लस निकला है.

विधुत उपभोक्ता परिषद के मुताबिक, UPPCL पर उपभोक्ताओं का कुल 33122 करोड़ रुपये बकाया है. अवधेश वर्मा ने कहा कि UPPCL ने बिना उपभोक्ताओं के पैसे अदा किए बिजली बिल में बढ़ोत्तरी क्यों की. UP राज्य विधुत उपभोक्ता परिषद नियामक आयोग में विरोध करेगा.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 18:21 ISThomeuttar-pradeshUP में घटेगा बिजली बिल, पौने 4 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Source link