UP में बोले अमित शाह- सपा-बसपा ने आजमगढ़ की छवि धूमिल की, पहले रमजान में ही मिलती थी बिजली

admin

UP में बोले अमित शाह- सपा-बसपा ने आजमगढ़ की छवि धूमिल की, पहले रमजान में ही मिलती थी बिजली



आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के नामदारपुर में आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने 4600 करोड़ की परियोजना का लोकापर्ण व शिलान्यास करने के बाद मंच से वर्ष 2024 का ऐलान किया. गृहमंत्री अमित शाह ने जनपद के पौराणिक स्थलों व स्वतंत्रता सेनानियों का नमन करने के बाद सीएम को बधाई देते हुए कहा कि जिस आजमगढ़ को पूरे देश भर में आतंक के केन्द्र रूप में जाना जाता था उस आजमगढ़ की धरोहर को सम्मान देने के लिए हरिहरपुर घराने मे संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है. उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात का गृह मंत्री था तो अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे. पुलिस बम धमाके के सूत्र ढूंढते-ढूंढते देश भर में आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही थी तो उसके सबसे बड़े सूत्रधार को आजमगढ़ से पकड़ा गया. आजमगढ़ की छवि हरिहरपुर घराने व पंडित छन्नू लाल के नाम से जानी जाती है.

अमित शाह ने कहा कि उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा, बसपा की सरकारों ने किया था लेकिन आज खुशी की बात है कि उसी आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय खुलने जा रहा है. हरिहरपुर जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो वह हमेशा संपूर्ण होता है. गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का गौरव पूरे विश्व में हरिहरपुर घराने के लोगों का डंका बजेगा. उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दिनों को याद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि रात्रि निवास के दौरान बिजली नहीं मिलती थी. बिजली केवल रमजान के समय मिलती थी वरना नहीं मिलती थी.

आज भाजपा की सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश को बिजली युक्त कर विकास की नई शुरूआत की है. एक नींव हर घर नल योजना की भी डाली गई है. पीएम मोदी के मन की कल्पना है. देश में कोई भी घर, चाहे वह किसी भी गरीब का ही क्यों ना हो उसके घर शुद्व पीने का पानी नल से पहुंचे. शाह ने कहा कि आज हर घर में एक सेकेंड में नल से जल पहुंचता है. 11 करोड 66 लाख घरों में नल से जल पहुचांने का काम किया गया है.

आपके शहर से (आजमगढ़)

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: जेल में बंद माफिया कुंटू सिंह का बड़ा कारनामा, कुर्क की गई जमीन को 3 बार बेचा, FIR

Azamgarh News: SP MLA रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, जहरीली शराब कांड केस में 14 दिन की रिमांड मंजूर

Akanksha Dubey Suicide: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां का गंभीर आरोप, बोली- कातिल बाहर घूम रहे!

अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी गैंग की शामत, एनकाउंटर में पकड़ा गया शार्प शूटर, दर्ज हैं 16 FIR

होटल का कमरा और लव स्टोरी का खौफनाक अंत, पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को भी उड़ाया

Azamgarh: आजमगढ़ में पेशी के दौरान फरार हुआ तस्कर, पुलिस रह गई दंग! जानें फिर क्या हुआ…

कॉलेज ने जब जेंट्स टॉयलेट में ही लगवा द‍िया CCTV, वजह जानकर आप भी कहेंगे, ये भी क्‍या वजह है?

जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति ने 13 महीने काटी जेल, बेल पर छूटते ही किया ऐसा खुलासा कि पुलिस भी रह गई दंग

आजमगढ़ से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे अमित शाह, देंगे 45.83 अरब की 170 परियोजनाओं की सौगात

पत्नी के प्यार में पति बना हैवान, फोन नहीं उठा तो पंजाब से पहुंचकर मारा चाकू, जानें माजरा

Ram Navami 2023: देवी जागरण के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश

गृहमंत्री ने कहा कि आज यूपी विकास की पहचान बना है. उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने मे भजपा की डबल इंजन की सरकार ने ढेर सारा काम किया. आजमगढ़ को हमेशा कानून व व्यवस्था में परिस्थियों का सामाना करना पड़ता था लेकिन आज आजमगढ़ को विकास का गढ़ बनाने का काम योगी सरकार ने किया है. लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर इसके साथ 5 अर्न्तराष्टीय हवाई अड्डों वाल भारत का एक मात्र राज्य उत्तर प्रदेश बना है. पीएम ने यूपी के विकास के दिल्ली के खजाने को खोल कर उत्तर प्रदेश को दिया है और योजना यूपी से ही होकर देश में जाती है.

सीएम योगी ने कहा कि भारत पीएम के नेतृत्व मे एक नये भारत के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत हुआ. आज उत्तर प्रदेश परंपरागत विकृत व्यवस्था के खिलाफ जिसने जाति, क्षेत्र व मजहब के नाम पर समाजिक ताने के छिन्न भिन्न करके यहां के विकास को अवरूद्व किया था उससे उबर कर समृद्धि व विकास के पथ पर आगे बढ रहा है. वर्ष 2017 के पहले आजमगढ पहचान का संकट था. यहां के नौजवान देश में कही चला जाय तो कोई किराए पर कमरे देना तो दूर नाम से भी परहेज करते थे लेकिन आज आजमगढ में पीएम आए थ. पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ को लखनऊ से जोड़ने का काम किया.

योगी ने कहा कि आजमगढ़ की उस विरासत को सम्मान दिलाने के लिए स्वयं गृहमंत्री आजमगढ में आए हैं. वर्ष 2017 के पहले कोई विकास की बात आजमगढ में नहीं सोचता था. आजमगढ का नाम कहीं बम विस्फोट में जरूर आ जाता था लेकिन आज आजमगढ़ विकास के लिए जाना जा रहा है. एक झटके में 4600 करोड की परिजनोंओं का शिलान्यास व लोकापर्ण हो रहा है. योगी ने कहा कि वर्ष 2014, 2017, 2022 की तर्ज पर 2024 में भी  पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कमल का फूल खिलाने के लिए पूरी प्रतिबद्वता के साथ कार्य करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amit shah, Azamgarh big news, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 20:27 IST



Source link