UP में बदले गए तीन स्टेशनों के नाम, जानिए अब प्रतापगढ़ जंक्शन क्या कहलाएगा

admin

UP में बदले गए तीन स्टेशनों के नाम, जानिए अब प्रतापगढ़ जंक्शन क्या कहलाएगा



हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में तीन रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया हैतीन रेलवे स्टेशन का नाम अब हिंदू देवी देवताओं के नाम पर कर दिया गया हैप्रतापगढ़. नवरात्र से पहले उत्तर प्रदेश में तीन रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया है. प्रतापगढ़ जिलों के तीन रेलवे स्टेशन का नाम अब हिंदू देवी देवताओं के नाम पर कर दिया गया है. प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. वहीं अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और बिशनाथगंज शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा. गुरुवार को उत्तर रेलवे की तरफ से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई.

दरअसल, इन तीनों ही रेलवे स्टेशन का नाम यहां के प्रमुख धर्मनिक स्थलों पर रखे गए है. इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिसके बाद अप्रैल माह में केंद्र सरकार की तरफ से नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन इनके नाम बड़े होने की वजह से कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद कोड में बदलाव के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था. वहां से अनुमति मिलने के बाद अब नया कोड भी बन गया है. कहा जा रहा है कि नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

ये हैं नए कोड मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA और शनिदेव धाम बिशनाथगंज SBTJ होगा. कोड बनने के बाद ही नाम बदलने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले मुगलसराय और झाँसी रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला जा चुका है.
.Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 08:46 IST



Source link