UP: मां की डांट से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदी छात्रा

admin

Premik ki maut ke 12 din baad premi ka shav ped se latka mila lover suicide news etah news



सहारनपुर. उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के फतेहपुर थाना क्षेत्र (Fatehpur Police Station Area) में एक युवती ने कथित तौर पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने बताया कि थाना फतेहपुर के अंतर्गत खुजनावर गांव की निवासी शबाना का किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा हो गया था, जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. तोमर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक छात्रा ने अपनी सोसाइटी में 15वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिसरख के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐश्वर्यम गौर सिटी में रहने वाले अमित चौधरी की बेटी 19 वर्षीय शगुन चौधरी ने 15वीं मंजिल से बृहस्पतिवार रात को छलांग लगा दी. घटना में छात्रा की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि शगुन 12वीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला थाबता दें कि नोएडा में इन दिनों आत्महत्या करने के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों  सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर जान  दे दी थी. पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों का कहना था कि छात्र अपने सांवले रंग से काफी परेशान व तनाव में था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के छात्र संयम (17) ने आत्महत्या की थी. सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो मामले की जानकारी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Noida news, Noida Police, Suicide, Uttar pradesh news



Source link